दिल्ली के मदनपुर खादर में अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान AAP विधायक अमानतुल्लाह की मौजूदगी में पथराव

दिल्ली के मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस पर पथराव करने का मामला सामने आया है। यहां MCD ने एक तीन मंजिला अवैध इमारत को गिरा दिया। पुलिस ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान(Amanatullah Khan) को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि कार्रवाई फिर भी जारी रही और एक तीन मंजिला भवन को गिरा दिया गया।

नई दिल्ली. दिल्ली के जहांगीरपुरी और शाहीन बाग के बाद मदनपुर खादर में भी अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले का भारी विरोध हुआ है। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज करके उपद्रवियों को खदेड़ दिया। यहां MCD ने एक तीन मंजिला अवैध इमारत को गिरा दिया। पुलिस ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान(Amanatullah Khan) को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि 200-300 लोग गलियों से और छतों से पत्थर फेंक रहे थे।

pic.twitter.com/ZyKNeNPOg8

Latest Videos

आप विधायक ने किए tweet
आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने tweet करके लिखा-मदनपुर खादर-कंचन कुंज में भाजपा के इशारों पर MCD द्वारा ग़रीबों के मकानों पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है। मौक़े पर पहुंच कर मैंने अभी कार्रवाई को रुकवाया है और अधिकारियों से बात चल रही है। मेरा वादा है किसी भी गरीब को बेघर नहीं होने दूंगा।

इसके बाद जब पथराव हुआ, तो पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। उन्होंने फिर tweet किया-दिल्ली पुलिस ने मुझे गिरफ़्तार कर लिया है। मुझे क़ैद कर सकते हैं, मेरे हौसलों को नहीं।

गुरुवार को कई जगहों पर चला बुलडोजर
दिल्ली में नगर निगम की ओर से कई दिनों से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है। गुरुवार को केएन काटजू मार्ग, रोहिणी में अस्थाई निर्माण हटाया गया है। जब बुलडोजर मदनपुर खादर में कार्रवाई के लिए पहुंचा, तो लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। इस विरोध में ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान भी शामिल हो गए। भारी विरोध के बीच दिल्ली पुलिस और अमानतुल्लाह के बीच नोकझोंक हो गई है। इसके बाद लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों ने सड़क पर पत्थर और लोहे के रॉड रख दिए थे। जब पुलिस ने उन्हें समझाया, तो पथराव कर दिया।

pic.twitter.com/xdp7I8kise

pic.twitter.com/b21YfXRSEp

पुलिस पर पथराव को लेकर आप विधायक के खिलाफ फूटा गुस्सा
पुलिस पर पथराव की घटना के बाद आप विधायक सोशल मीडिया के जरिये निशाने पर आ गए हैं। सांसद परवेश साहिब सिंह(Parvesh Sahib Singh) ने tweet करके लिखा-मदनपुर खादर में जिस तरह से SDMC की टीम, पुलिस और पत्रकारों पर केजरीवाल के विधायक की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण वालों ने पत्थरवाजी की है वो बेहद शर्मनाक है। ये लोग @ArvindKejriwal के संरक्षण में संविधान को ताक पर रखकर, कानून को खुलेआम तोड़कर दिल्ली की शांति को भंग करना चाहते हैं।

भाजपा महिला मोर्चा की नेशनल मीडिया इंचार्ज नीतू सिंह ने लिखा-मदनपुर खादर में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने गई SDMC टीम, पुलिस और पत्रकारों पर जिस तरह से AAP विधायक अमानतुल्ला के इशारों पर पत्थरबाजी की गई है, वो शर्मनाक है। @ArvindKejriwal  के गुंडे लोग अब खुलेआम गुंडागर्दी पर उतर आये हैं,संविधान को भीड़तंत्र कुचल रहा है। अब इलाज जरूरी है।

 pic.twitter.com/QG39c4rEDV

यह भी पढ़ें
मंगोलपुरी-न्यू फ्रेडंस कॉलोनी में कार्रवाई: मुख्तार अब्बास नकवी बोले-'बुलडोजर बदनाम हुआ इनक्रोचमेंट तेरे लिए'
शाहीन बाग में बुलडोजर का डर: कार्रवाई राेकने छजों-बल्लियां पर जाकर लटक गए लोग, shocking pictures
सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग में बुलडोजर पर बैन से किया इनकार, राजनीतिक याचिकाओं पर कड़ी फटकार

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh