आतंकियों ने ट्रायल के रूप में हत्या कर किए शव के 8 टुकड़े, वीडियो बना पाकिस्तान भेजा, ISI ने दिया था यह टास्क

Published : Jan 16, 2023, 10:29 AM ISTUpdated : Jan 16, 2023, 10:41 AM IST
आतंकियों ने ट्रायल के रूप में हत्या कर किए शव के 8 टुकड़े, वीडियो बना पाकिस्तान भेजा, ISI ने दिया था यह टास्क

सार

दिल्ली पुलिस ने जिन दो आतंकियों को पकड़ा था उन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर हिंदू नेताओं की हत्या का टास्क मिला था। दोनों ने एक लड़के की हत्या कर उसका वीडियो पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को भेजा था।    

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गुरुवार को जिन दो आतंकियों को पकड़ा था उनसे पूछताछ में खौफनाक खुलासे हुए हैं। आतंकियों ने ट्रायल के रूप में एक लड़के की हत्या की और उसके शव के 8 टुकड़े कर दिए। इस घटना का वीडियो बनाकर आतंकियों ने पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को भेजा था। दोनों आतंकियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने बड़े हिंदू नेताओं की हत्या का जिम्मा दिया था। 

दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आतंकवादी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा उर्फ याकूब और नौशाद ने एक लड़के को मार डाला था। दोनों ने उसके शव को काट डाला। वे अपने पाकिस्तानी आकाओं के आदेश पर हिंदू नेताओं पर हमला करने की योजना बना रहे थे।

हत्या का वीडियो भेजा पाकिस्तान
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस लड़के की हत्या हुई वह ड्रग एडिक्ट था। उसके शव के टुकड़े पकड़े गए आतंकियों की निशानदेही पर दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके से मिले थे। शव के कंधे वाले हिस्से पर त्रिशूल का टैटू बना हुआ था। इस घटना के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ था। दोनों आतंकियों ने ट्रायल के रूप में लड़के को मार डाला था। उन्होंने घटना का वीडियो बनाकर पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को भेजा था। 

तिहाड़ जेल में कैद था नौशाद
नौशाद पाकिस्तान से चलाए जा रहे आतंकी संगठन हरकत-उल-अंसार से जुड़ा हुआ है। यह संगठन जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने में सक्रिय रूप से शामिल है। नौशाद लंबे समय तक दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैद था। इसी दौरान वह आरिफ मोहम्मद और सोहैल नाम के दो आतंकियों के संपर्क में आया। आरिफ मोहम्मद दिल्ली के लालकिला पर हुए आतंकी हमले में आरोपी है। सोहैल को 2018 में जेल से रिहा कर दिया गया था। जेल से निकलने के बाद वह पाकिस्तान चला गया और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) में शामिल हो गया। नौशाद उसके संपर्क में था। 

सोहैल ने नौशाद को दिया था टारगेट किलिंग का टास्क 
सोहैल ने नौशाद को टारगेट किलिंग का टास्क दिया और उससे हत्या का वीडियो भेजने को कहा। नौशाद को कहा गया था कि वह बड़े हिंदू नेताओं की हत्या करे। दिल्ली में नौशाद जगजीत के साथ रहने लगा। दोनों ने आदर्श नगर में रहने वाले एक लड़के से दोस्ती की। 21 दिसंबर को उन्होंने लड़के को अपने किराए के मकान में बुलाया। लड़का आया तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और वीडियो सोहैल को भेज दिया। इसके बाद आरोपियों ने शव के आठ टुकड़ों को भलस्वा डेयरी इलाके में ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने सभी टुकड़ों को बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें- पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में 100 डेटोनेटर सहित भारी मात्रा मारिजुआना बरामद, म्यांमार के चार कैरियर भी पकड़े गए

शुक्रवार को पुलिस ने बरामद किया था दो हैंड ग्रेनेड
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों आतंकी भलस्वा डेयरी थाना क्षेत्र के श्रद्धा नंद कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। शुक्रवार रात को पुलिस दोनों आतंकियों को लेकर उनके ठिकाने में पहुंची थी। यहां से पुलिस को दो हैंड ग्रेनेड, तीन पिस्टल और 22 गोलियां मिले थे। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम को इंसानी खून के निशान मिले थे।

यह भी पढ़ें- नेपाल प्लेन क्रैश: facebook पर लाइव होकर खुशी जता रहा था यूपी का शख्स, तभी हवाई जहाज गोते खाने लगा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

BMW-Mercedes होंगी सस्ती? भारत-EU डील से बदल सकती है कारों की कीमत
Republic Day 2026: 77 साल में पहली बार 26 जनवरी की परेड में ऐसा नजारा, जो पहले कभी नहीं दिखा