26 जनवरी 2024 को होने वाले गणतंत्र दिवस परेड और इसके रिहर्सल के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इस दिन दिल्ली के कई रास्ते ब्लॉक रहेंगे और डायवर्जन रहेगा। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि किस रास्ते से निकला जा सकता है।
Delhi Traffic Police. दिल्ली में आगामी 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस परेड और रिहर्सल के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार आम लोगों से अपील की जा रही है विजय चौक जाने वाले रास्तों की तरफ न जाएं। इसके अलावा रफी मार्ग-कर्तव्यपथ क्रॉसिंग, जनपथ-कर्तव्यपथ क्रासिंग, मान सिंह रोड-कर्तव्यपथ मार्ग सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगा। इन रास्तों पर भूलकर भी जाने की कोशिश न करें अन्यथा लंबी दूरी तय करके वापस लौटना पड़ेगा।
रिपब्लिक डे परेड का रिहर्सल
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रिपब्लिक डे परेड रिहर्सल के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। आम लोगों से अपील की गई है कि उन रास्तों पर बिल्कुल भी न जाएं, जहां पर रिहर्सल होना है। एडवाइजरी के मुताबिक रफी मार्ग-कर्तव्यपथ क्रॉसिंग, जनपथ-कर्तव्यपथ क्रासिंग, मान सिंह रोड-कर्तव्यपथ मार्ग सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगा। इन रास्तों पर भूलकर भी जाने की कोशिश न करें। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि रिहर्सल की वजह से विजय चौक, रफी मार्ग, कर्तव्यपथ, मान सिंह रोह पर आवागमन ठप रहेगा।
फ्रांस के राष्टप्रति होंगे चीफ गेस्ट
भारत के 75वें गणतंत्र दिवस परेड के लिए इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैंक्रो को चीफ गेस्ट बनाया गया है। 26 जनवरी को होने वाली परेड के दौरान फ्रांस के प्रेसीडेंट मौजूद रहेंगे। यह कुल मिलाकर 6ठां मौका होगा जब फ्रांस का कोई नेता रिपब्लिक डे परेड पर मुख्य अतिथि बन रहा है। इस बार महिला अग्निवीर वायु की सिपाही भारतीय वायुसेना के परेड का हिस्सा होंगी। इसके अलावा डिफेंस फोर्स की दो सैन्य टुकड़ियां भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी। एक कंटीजेंट में 144 पर्सनल होते हैं। इसमें 60 भारतीय सेना से होंगी जबकि बाकी वायुसेना और नौसेना से शामिल की जाएंगी।
यह भी पढ़ें
अहमदाबाद की सड़कों पर पीएम मोदी और शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने किया रोड शो