टूलकिट केस: निकिता जैकब की अग्रिम जमानत पर जवाब देने कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दिया 9 मार्च तक का समय

दिल्ली हिंसा के बाद चर्चाओं में आए टूलकिट केस में आरोपी बनाई गईं मुंबई की वकील निकिता जैकब ने अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। इस मामले में मंगलवार को सुनवाई होगी। इस मामले की आरोपी  दिशा रवि जमानत पर हैं। वहीं एक अन्य आरोपी शांतनु मुलुक की गिरफ्तारी पर अदालत ने 9 मार्च तक रोक लगा रखी है। निकिता मामले में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जवाब देने के लिए 9 मार्च तक का समय दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2021 2:37 AM IST / Updated: Mar 02 2021, 11:01 AM IST

दिल्ली. किसाना आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसा के बाद चर्चाओं में आए टूलकिट केस की आरोपी मुंबई की वकील निकिता जैकब की अग्रिम जमानत पर आज सुनवाई होगी। निकिता ने पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा के समक्ष दायर जमानत याचिका में तर्क रखा था कि मुंबई हाईकोर्ट ने 17 फरवरी को उनको तीन सप्ताह के लिए राहत प्रदान की थी। निकिता ने कहा कि पुलिस ने उनके खिलाफ फर्जी तरीके से मामला दर्ज किया है। उन्होंने कानून का किसी भी तरह से उल्लंघन नहीं है। इस मामले में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को अपना जवाब पेश करने के लिए 9 मार्च तक का समय दिया है।

निकिता ने अपनी याचिका में कहा कि उन्होंने मामले की जांच में अपना पूरा सहयोग किया है। फिर भी उन्हें आशंका है कि पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान सोशल मीडिया पर शेयर की गई टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस मामले की आरोपी  दिशा रवि जमानत पर हैं। वहीं एक अन्य आरोपी शांतनु मुलुक की गिरफ्तारी पर अदालत ने 9 मार्च तक रोक लगा रखी है। 

Latest Videos

क्या है टूलकिट
टूलकिट (Toolkit) किसी मुद्दे को समझाने के लिए बनाया गया एक खास डॉक्यूमेंट होता है। इसका मकसद किसी विषय को प्रैक्टिकली समझाना होता है। जहां तक आंदोलनों की बात है, तो इसे आंदोलनकारियों को सरल भाषा मे समझाया जाता है कि उन्हें कैसे आंदोलन करना है, कैसे-कब और कहां रैली निकालना है। इस डाक्यूमेंट को सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचा दिया जाता है। किसान आंदोलन में सबसे पहले यह टूलकिट क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg)  ने शेयर की थी। इस मामले में पहली गिरफ्तारी दिशा रवि (Disha Ravi) की हुइ थी। हालांकि ग्रेटा थनबर्ग ने दिशा रवि के कहने पर ट्विटर से अपना ट्वीट हटा लिया था।

 

यह भी पढ़ें

टूलकिट केस: दिशा रवि को मिली जमानत, आज निकिता और शांतनु के सामने बैठाकर पूछताछ की गई
टूलकिट केस: एक दिन की पुलिस हिरासत में दिशा रवि, निकिता- शांतनु के सामने बैठकर पुलिस करेगी पूछताछ

टूलकिट केस : शांतनु को 10 दिन की अंतरिम जमानत, निकिता पर फैसला कल; जानें कैसे रची गई 26 जनवरी की साजिश

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल