दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे, जम्मू-श्रीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड बंद

दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह बारिश के साथ ओले गिरे हैं। इसके अलावा उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई। बर्फ जमने की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड बंद हो गया है, जिस वजह से कश्मीर बाकी हिस्सों से कट गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2021 2:20 AM IST / Updated: Jan 06 2021, 08:00 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह बारिश के साथ ओले गिरे हैं। इसके अलावा उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई। बर्फ जमने की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड बंद हो गया है, जिस वजह से कश्मीर बाकी हिस्सों से कट गया है।

शहर में न्यूनतम 13 और अधिकतम 21 डिग्री तापमान का अनुमान

भारत के मौसम विभाग (IMD) ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया था। शहर में न्यूनतम 13 और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के साथ-साथ दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, उत्तर, मध्य, नई दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश होगी।  

दिल्ली में क्यों हो रही है बारिश?

दिल्ली में लगातार चार दिनों से तेज पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश हो रही है। इससे पहले नए साल के आसपास दिल्ली में तेज शीत लहर देखी गई। पिछले शुक्रवार को तापमान गिरकर 1.1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था, जो 15 साल में सबसे कम था।

Share this article
click me!