ऐसी तो नहीं होती मां! होमवर्क भूली 5 साल की बेटी तो तपती दोपहर में हाथ-पैर बांधकर छत पर लिटाया

Published : Jun 08, 2022, 09:45 PM ISTUpdated : Jun 08, 2022, 11:57 PM IST
ऐसी तो नहीं होती मां! होमवर्क भूली 5 साल की बेटी तो तपती दोपहर में हाथ-पैर बांधकर छत पर लिटाया

सार

दिल्ली की एक बेरहम मां ने होमवर्क नहीं करने पर अपनी पांच साल की बेटी पर कहर ढ़ाया। उसने हाथ-पैर बांधकर बच्ची को दोपहर में छत पर डाल दिया। शरीर जला तो बच्ची दर्द के मारे चीखने-चिल्लाने लगी, लेकिन उसकी मां को दया नहीं आई।

नई दिल्ली। दिल्ली की एक बेरहम मां ने अपनी पांच साल की बेटी पर कहर ढ़ाया। बच्ची ने होमवर्क नहीं किया था। इस बात से नाराज मां ने उसके हाथ-पैर बांधे और तपती छत पर डाल दिया। भरी दोपहर में छत तबे की तरह गर्म थी। बच्ची का शरीर जल रहा था और वह दर्द के मारे तड़प रही थी, चीख रही थी और मां-मां कहकर बख्श देने की गुहार लगा रही थी, लेकिन उस निर्दयी मां को रहम नहीं आई। 

बच्ची काफी देर तक तड़पती रही। वह खुद को छत से ऊपर उठाने की कोशिश करती ताकि जलने से बच सके, लेकिन पीछे की ओर कर बांधे गए हाथ के चलते ऐसा नहीं कर पा रही थी। काफी देर तक वह इसी तरह छटपटाती रही फिर बेसुध होकर एक ओर लुढ़क गई। घटना के 25 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

"

5-7 मिनट तक बच्ची को छत पर रखा
वीडियो वायरल हुआ तो दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस को पता चला कि घटना तकमीरपुर के खाजुरी खास इलाके में घटी। पुलिस आरोपी मां के घर पहुंची और उससे पूछताछ की। मां ने बताया कि होमवर्क नहीं करने पर उसने अपनी बेटी को सजा दिया था। उसने 5-7 मिनट तक बच्ची को छत पर रखा फिर नीचे ले आई। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आरोपी मां के खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- Prophet Remark Row: सूरत के सड़क पर लगे नूपुर शर्मा के पोस्टर, फोटो पर मिले जूते और क्रॉस के निशान

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया कि एक घर की छत पर बंधी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उसकी पहचान और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए। बच्ची की मां पहचानी गई और उचित कार्रवाई शुरू की गई। बता दें कि दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच रहा है।

यह भी पढ़ें- Target Killings का डर भी नहीं रोका सका 'मां' से मिलने, झरने के रंग बदलते पानी में दिख जाता है भविष्य

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?
इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?