दिल्ली कांड: यह कैसी सहेली, जो अंजलि को मरते छोड़ भागी, फैमिली ने बताया झूठी, पढ़िए 15 चौंकाने वाली बातें

Published : Jan 04, 2023, 02:58 PM ISTUpdated : Jan 04, 2023, 03:08 PM IST
दिल्ली कांड: यह कैसी सहेली, जो अंजलि को मरते छोड़ भागी, फैमिली ने बताया झूठी, पढ़िए 15 चौंकाने वाली बातें

सार

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में 31 दिसंबर की रात 20 वर्षीय रेखा उर्फ अंजलि की स्कूटी को कार से टक्कर मारने के बाद उसके नग्न शरीर को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटने के मामले में उसकी सहेली निधि के बयान ने हंगामा बरपा दिया है। 

नई दिल्ली. बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में 31 दिसंबर की रात 20 वर्षीय रेखा उर्फ अंजलि की स्कूटी को कार से टक्कर मारने के बाद उसके नग्न शरीर को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटने के मामले में उसकी सहेली निधि के बयान ने हंगामा बरपा दिया है। उसने कहा कि अंजलि ने उस दिन शराब पी रखी थी, जबकि फैमिली ने इसे झूठ कहा है। पढ़िए एक एक्सीडेंट कैसे विवाद बनता रहा है?


1. अंजलि की मौत के बाद उसकी सहेली निधि के बयानों ने केस में कई चौंकाने वाले मोड़ दे दिए हैं। घटना के समय निधि और अंजलि साथ में स्कूटी पर थे। लेकिन हादसे के बाद निधि डरकर भाग गई थी।

2. उस भयावह रात की घटनाओं के बारे में बताते हुए एक चश्मदीद निधि ने बताया कि होटल के बाहर स्कूटी चलाने को लेकर उसका अंजलि से झगड़ा हुआ था, जहां वे अपने दोस्तों से मिले थे और नए साल की पार्टी में शामिल हुए थे।

3. निधि ने कहा कि अंजलि नशे में थी और धमकी दे रही थी कि अगर उसे स्कूटर चलाने की अनुमति नहीं दी गई तो वह चलती हुई स्कूटी के आगे कूद जाएगी। हालांकि अंजलि के परिजनों ने इसे झूठ कहा है। 

4. अंजलि के परिवार के करीबी भूपेंद्र चौरसिया ने  पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से कथिततौर सवाल उठाया कि उसमें फूड पार्टिकल की बात कही गई है। अंजलि ने शराब नहीं पी रखी थी।

5. भूपेंद्र चौरसिया ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि अल्कोहल कहीं नहीं था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हिसाब से अंजलि का ब्रेन गायब है। 

6. अंजलि के परिजनों ने निधि पर भी सवाल उठाए हैं कि वो गायब क्यों थी? उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से कहा कि अंजलि के शरीर पर 40 चोट के निशान मिले। यह हत्या है, जिसे साजिशन अंजाम दिया गया।

7. इस बीच अंजलि के साथ स्कूटी पर सवार निधि का उस रात घर लौटने का वीडियो सामने आया है। वह रात को 2.30 बजे घर लौटी थी। निधि के पड़ोसी के अनुसार,"वह बेहद घबराई हुई थी। उसे चोट लगी थी। उसने मुझसे मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर मांगा था।" 

8. निधि पहले अपने घर गई थी, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। पड़ोसी से मदद मांगते समय वो बेहद हड़बड़ी में थी। उसका फोन स्विच ऑफ था।

9. उधर, शुरुआती फॉरेसिंक रिपोर्ट से पता चलता है कि अंजलि कार के अंदर नहीं बैठी। मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि भी नहीं हुई थी।

10.इस मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि पीड़िता कार फंसी हुई है और घिसटती जा रही है। 

11. हादसे के वक्त आरोपी शराब के नशे में थे। हालांकि, निधि ने आरोप लगाया है कि आरोपी होश में थे, फिर भी गाड़ी चलाते रहे। निधि ने मंगलवार को मीडिया सेकहा, "वाहन ने उसे दो बार आगे और पीछे खींचा फिर वे वाहन को आगे ले गए और वह आगे और फंस गई।"

12.दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुधवार को लोगों से कंझावला पीड़िता की नैतिकता पर सवाल उठाना बंद करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जब तक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर निधि का पता नहीं लगा लिया, तब तक वह चुप क्यों थीं।

13. मालीवाल ने कहा-"अंजलि की सहेली ने उस पर आरोप लगाया है। दुर्घटना के समय वह अंजलि के साथ थी। वह मौके से भाग गई। क्या उसे पुलिस या अंजलि के परिवार को सूचित करने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई कि क्या हुआ था?"

14. मालीवाल ने कहा, "वह उस कार का पीछा कर सकती थी, जो अंजलि को घसीट रही थी, वि मदद के लिए रो रही होगी। वह कुछ ऐसा कर सकती थी जिससे अंजलि की जान बच सकती थी। वह किस तरह की दोस्त है?"

15. दोस्त निधि के दावों की जांच की मांग करते हुए मालीवाल ने कहा कि अंजलि की दर्दनाक मौत हुई और उसे चरित्र हनन(character assassination) का शिकार नहीं होना चाहिए।

pic.twitter.com/9fWLqtkb2F

यह भी पढ़ें
दिल्ली कांड:स्कूटी के आगे कूदने की क्यों जिद कर रही थी नशे में धुत अंजलि, सहेली बोली-जानबूझकर कार से घसीटा
लड़की को उड़ाकर चली गई कार, अब खुली पुलिस की नींद, कोमा में पड़ी बहन के लिए भाई ने की पोस्ट-Please Help
सड़क के गड्ढे में फिसली टूव्हीलर, बहन को रौंदते हुए निकल गया रेत से भरा ट्रक, भाई चमत्कारिक रूप से बचा

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली