सार

सुल्तानपुरी में 31 दिसंबर की रात 20 वर्षीय रेखा उर्फ अंजलि की स्कूटी को कार से टक्कर मारने के बाद उसके नग्न शरीर को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटने के मामले में उसकी सहेली निधि के बयानों ने केस में कई चौंकाने वाले मोड़ दे दिए हैं।

नई दिल्ली.सुल्तानपुरी में 31 दिसंबर की रात 20 वर्षीय रेखा उर्फ अंजलि की स्कूटी को कार से टक्कर मारने के बाद उसके नग्न शरीर को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटने के मामले में उसकी सहेली निधि के बयानों ने केस में कई चौंकाने वाले मोड़ दे दिए हैं। घटना के समय निधि और अंजलि साथ में स्कूटी पर थे। लेकिन हादसे के बाद निधि डरकर भाग गई थी। उधर,आरोपी के परिजन मीडिया ट्रायल से बेहद डर गए हैं। उधर, FSL रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अंजलि कार के आगे के लेफ्ट पहिए में फंसी थी। पढ़िए पूरा मामला...

तस्वीर-अंजलि के परिजन

तो क्या जानबूझकर अंजलि को घसीटते हुए ले गए आरोपी, पढ़िए 16 बड़ी बातें
1. नए साल पर बाहरी दिल्ली में 20 वर्षीय लड़की को अपनी कार के नीचे घसीटने के आरोपी पांच लोगों ने जानबूझ कर उसकी हत्या कर दी। वे यह जानते हुए भी गाड़ी चलाते रहे कि वह कार के नीचे फंसी हुई है। पीड़िता की दोस्त निधि ने दावा किया, जो घटना के वक्त अपनी स्कूटी पर सवार थी।

2. यह पूछे जाने पर कि उसने घटना के तुरंत बाद किसी को जानकारी क्यों नहीं दी? निधि ने कहा, "मैं डर गई थी इसलिए मैंने किसी को नहीं बताया।"

3. अंजलि के स्कूटर को एक कार ने टक्कर मार दी थी, जो उसे 12 किलोमीटर तक घसीटती ले गई। उसका शव बाहरी दिल्ली के कंझावला में मिला था।

तस्वीर-मामले को लेकर आक्रोशित लोग

4. निधि ने मीडिया को बताया-"भूरे रंग की बलेनो ने रांग साइड से स्कूटर को टक्कर मारी थी। वह कार के सामने गिर गई और मैं साइड में गिर पड़ी। उन्होंने(आरोपियों) कार उसके ऊपर चढ़ा दी। वे जानते थे कि वह कार के नीचे है, लेकिन वे नहीं रुके। वह चिल्ला रही थी। उन्होंने जानबूझकर उसे मार डाला।"

5. निधि ने कहा-"मैं डरी हुई थी और समझ नहीं पा रही थी कि क्या करूं, मैं मौके से भागी।" हालांकि निधि ने यह भी माना कि अंजलि ने शराब पी रखी थी। आरोपियों ने भी पुलिस को बयान दिया है कि स्कूटी सड़क पर लहरा रही थी, जिसकी वजह से टक्कर हुई। 

6.दिल्ली के कंझावला हिट एंड रन केस में अंजलि के सिर-रीढ़ और निचले हिस्से पर गंभीर चोटें लगने से मौत हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप न होने की भी पुष्टि हुई। सोशल मीडिया में अफवाहें थी कि अंजलि के साथ रेप भी हुआ होगा।
 
7. उस भयावह रात की घटनाओं के बारे में बताते हुए एक चश्मदीद निधि ने बताया कि होटल के बाहर स्कूटी चलाने को लेकर उसका अंजलि से झगड़ा हुआ था, जहां वे अपने दोस्तों से मिले थे और नए साल की पार्टी में शामिल हुए थे।

8. निधि ने कहा कि अंजलि नशे में थी और धमकी दे रही थी कि अगर उसे स्कूटर चलाने की अनुमति नहीं दी गई तो वह चलती हुई स्कूटी के आगे कूद जाएगी।

तस्वीर-अंजलि के घर के बाहर तैनात पुलिस

. निधि ने कहा-"हम लगभग 1.45 बजे होटल से चले गए। वह (अंजलि) स्कूटी चलाने की जिद कर रही थी, लेकिन मैंने कहा कि नहीं, मैं इसे चलाऊंगी। जब हम चले गए और आगे बढ़ रहे थे, अंजलि ने कहा कि वह स्कूटी के आगे कूद जाएगी, यदि उसे ड्राइव करने की अनुमति नहीं है। यह मेरी स्कूटी है और मैं इसे चलाऊंगी।"

10. 20 वर्षीय अंजलि सिंह के पार्थिव शरीर का मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया।  दिल्ली के मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक श्मशान घाट (विजय विहार रोड) में मृतका का अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूदगी रही। 

11.  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने और केस लड़ने के लिए सबसे अच्छा वकील नियुक्त किए जाने का ऐलान किया है। अंजलि की मां ने मीडिया से कहा कि वो चाहती हैं कि सभी पांचों आरोपियों को फांसी दी जाए। 

12.10. कोर्ट ने सोमवार को पांचों आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था। दिल्ली पुलिस ने कहा कि हादसे के समय दीपक खन्ना कार चला कर रहा था। मनोज मित्तल को कथित तौर पर भाजपा का नेता बताया जा रहा है।

तस्वीर-पोस्टमार्टम के बाद अंजलि के शव को पुलिस की निगरानी में घर लाया गया था

13. इस हादसे का असर आरोपियों के परिजनों पर भी पड़ा है। एक आरोपी कृष्ण के भाई मुकेश ने कहा कि अंजलि के साथ जो हुआ, वह किसी के साथ न हो। वो लड़की न्याय की हकदार है। लेकिन मामले में मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए।

14. इस हादसे के बाद आरोपियों के परिजन बेहद डरे हुए हैं। मुकेश ने कि उनका परिजन डरकर घर से नहीं निकल रहा है। मीडिया के जरिये उन्हें अपडेट मिल रही है। उन्हें डर है कि अगर वे आरोपी से मिलने पुलिस स्टेशन भी जाएंगे, तो लोग हिंसा पर उतर आएंगे।

15. दिल्ली के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मामले में पीड़ित की सहेली गवाह के रूप में सामने आई है और पुलिस का सहयोग कर रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी के 12 विधायकों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की थी। विधायक आतिशी ने इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

16. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सीपी शालिनी सिंह सोमवार देर रात क्राइम सीन पर पहुंची थीं। वे करीब 7 मिनट वहां रहीं। इसके बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट तैयार की। इसे गृह मंत्रालय को सौंपा जाना है।

यह भी पढ़ें
दिल्ली कांड: मिस्ट्री बनी अंजलि की सहेली की चुप्पी,आधी रात होटल में क्या करने गई थीं, क्या कुछ गलत हुआ था?
KGF वाले कोलार की रहने वाली एक छात्रा का कॉलेज में ही मर्डर, रिश्ते का भाई करने लगा था Love