कमलेश तिवारी की पत्नी की मांग-हत्यारों को फांसी मिले, योगी ने कहा- दोषियों को दंड दिया जाएगा

Published : Oct 20, 2019, 01:53 PM ISTUpdated : Oct 20, 2019, 02:35 PM IST
कमलेश तिवारी की पत्नी की मांग-हत्यारों को फांसी मिले, योगी ने कहा- दोषियों को दंड दिया जाएगा

सार

हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी के परिजनों ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात में कमलेश की की मां, पत्नी और बेटे शामिल थे। सीएम योगी से मुलाकात में कमलेश तिवारी की पत्नी किरण ने हत्यारों के लिए मौत की सजा की मांग की। 

लखनऊ. हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी के परिजनों ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात में कमलेश की की मां, पत्नी और बेटे शामिल थे। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात में कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी ने अपने पति के हत्यारों के लिए मौत की सजा की मांग की। किरन तिवारी ने बताया कि सीएम ने हमें न्याय का भरोसा दिया। हमने हत्यारों को फांसी देने की मांग की है। हमें भरोसा दिया गया है कि उन्हें दंड दिया जाएगा।'

सीएम से की फांसी की मांग
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीएम से मुलाकात के बाद किरण तिवारी ने कहा कि सीएम योगी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि उसके साथ इंसाफ किया जाएगा। उन्होंने कहा, "हमने हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग की है, उन्होंने भरोसा दिया कि उन्हें सजा दी जाएगी।" रविवार को कमलेश तिवारी के परिवार के चार सदस्य सीएम योगी से मिलने के लिए सीतापुर से लखनऊ आए थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश प्रशासन ने शनिवार को कमलेश तिवारी के परिवार को सरकारी नौकरी, सरकारी आवास और सुरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार देने का वादा किया था।

आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा- योगी
इस मामले में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जो भी इस घटना में सम्मिलित होगा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि भय पैदा करने वाले जो भी तत्व होंगे, उनके मंसूबों को हम सख्ती के साथ कुचलकर रख देंगे, किसी भी प्रकार की वारदात स्वीकार नहीं की जाएगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हत्यारे जिस तरह से आए और सुरक्षा गार्ड से पूछकर कमरे में गए, कमलेश के साथ नाश्ता किया और उनके निजी सहायकको कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार भेज दिया। फिर जब वे अकेले हो गए, तब उनकी हत्या कर दी गई, इससे लगता है कि हत्यारे शातिर अपराधी थे। बता दें कि शुक्रवार को कमलेश तिवारी की लखनऊ स्थित उनके दफ्तर में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में यूपी पुलिस ने अबतक चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
 

PREV

Recommended Stories

Guwahati International Airport के नए टर्मिनल का उद्घाटन: PM मोदी ने किया लोकार्पण, जानें खास बातें
Sonia Gandhi: ‘MGNREGA से जुड़े महात्मा गांधी के सपने खतरे में’