IMF में कोटा बढ़ाने के लिए पर्याप्त समर्थन नहीं मिल पाना निराशाजनक: सीतारमण

आईएमएफ में भारत का कोटा 2.76 प्रतिशत और चीन का कोटा 6.41 प्रतिशत है। अमेरिका का कोटा सर्वाधिक 17.46 प्रतिशत है जिसके  कारण उसके पास मताधिकार की 16.52 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2019 7:51 AM IST

वाशिंगटन: भारत ने आईएमएफ की कोटा संरचना को बढ़ाने में समर्थन की कमी को लेकर निराशा जाहिर की। आईएमएफ कोटा उसके कोष का मुख्य स्रोत है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आईएमएफ की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत कोटा की 15वीं आम समीक्षा के तहत कोटा बढ़ाने के मसले पर पर्याप्त समर्थन नहीं मिल पाना निराशाजनक है।’’

 


सीतारमण ने कहा, ‘‘हालांकि हम इसे तात्कालिक झटका मानते हैं। हमें उम्मीद है कि समीक्षा के अगले दौर की चर्चा में कोटा बढ़ाने के संबंध में सफलता मिल जाएगी।’’ कोटा का वितरण एक चार सूत्रीय विधि से किया जाता है। इसमें देश की जीडीपी, आर्थिक खुलापन, आर्थिक विविधता और अंतरराष्ट्रीय भंडार पर गौर किया जाता है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!