17 साल के लड़के ने 4 लोगों का किया मर्डर, क्राइम पेट्रोल से लिया आइडिया और तेज म्यूजिक बजाकर सबको काट डाला

त्रिपुरा में चार हत्याओं का एक दिल दहलाने वाला अपराध सामने आया है। यह मामला मीडिया-सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं। आरोपी 17 साल का एक लड़का है, जिसने अपनी ही फैमिली के तीन जनों और एक पड़ोसी महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी क्राइम शो क्राइम पेट्रोल का फैन है।

अगरतला(Agartala). त्रिपुरा में चार हत्याओं का एक दिल दहलाने वाला अपराध सामने आया है। यह मामला मीडिया-सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं। आरोपी 17 साल का एक लड़का है, जिसने अपनी ही फैमिली के तीन जनों और एक पड़ोसी महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी क्राइम शो क्राइम पेट्रोल का फैन है। आशंका है कि उसने हत्याओं का आइडिया इसी शो से लिया। आरोपी ड्रग एडिक्ट भी बताया जाता है। हत्या के समय उसने तेज आवाज में म्यूजिक लगा दिया था, ताकि पीड़ितों की चीखें किसी को सुनाई न दें।

Latest Videos


1. त्रिपुरा के कमालपुर अनुमंडल में बीते शनिवार(5 नवंबर) की दोपहर 17 साल के नाबालिग लड़के ने फिल्मी अंदाज में अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

2.पुलिस सूत्रों के अनुसार धलाई जिले के कमालपुर थाना अंतर्गत दुरई शिब बाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 2 में हरधन देबनाथ के 17 वर्षीय लड़के ने अपनी मां, बहन, दादा और एक पड़ोसी की बेरहमी से हत्या कर दी। मारे गए लोगों में दादा बादल देबनाथ (70), मां समिता देबनाथ (32), बहन सुपर्णा देबनाथ (10) और रिश्तेदार रेखा देब (42) शामिल हैं। रेखा आरोपी की मौसी लगती हैं, जो पड़ोसी में रहती थीं।

3. सभी की हत्या के बाद आरोपी ने लाशों को घर के परिसर में ही एक गड्ढे में दफन कर दिया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था। वार्ड क्रमांक 2 दुरई शिब बाड़ी पंचायत के रहने वाले पड़ोसियों ने बताया कि हत्या के समय आरोपी ने तेज आवाज में म्यूजिक बजाया, ताकि लोग परिवार के सदस्यों की चीखें न सुन सकें।

4. इस बीच एक पड़ोसी फूलमती देब (पेशे से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) किसी काम के मकसद से हरधन देबनाथ के घर गई, तो वहां लाशें देखकर उसके होश उड़ गए। उसने ही शनिवार की शाम पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और शवों को अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया।

5. धलाई जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रमेश यादव रविवार को मौके पर पहुंचे। कमलपुर थाना की टीम ने आरोपी नाबालिग लड़के को हलाली ईंधन फिलिंग स्टेशन से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

6. पुलिस ने आईपीसी की धारा 63, 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वारदात के असली मकसद का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। एसपी यादव ने कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञों ने रविवार सुबह कई हत्याओं के स्थल का दौरा किया।

7. स्थानीय लोगों को संदेह था कि ये हत्याएं 17 साल के नाबालिग लड़के द्वारा नहीं की जा सकतीं, हत्याओं को अंजाम देने में उसके साथ कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है। हालांकि स्थानीय लोगों और पुलिस को शक है कि नाबालिग लड़का नशे का आदी है।

8.पुलिस सूत्रों ने कहा कि सुप्रिया देबनाथ (17), एक स्कूल ड्रॉप-आउट और एक ड्रग एडिक्ट है। वह सोनी टीवी के डेली क्राइम शो 'क्राइम पेट्रोल-Crime Patrol' का बहुत बड़ा फैन बताया जाता है। माना जा रहा है कि इन हत्याओं के लिए उसने इसी शो से आइडिया लिया।

9. पड़ोसी महिला रेखा देब (45) हत्यारे की मां के साथ यूं ही बातचीत करने पहुंची थी। आरोपी ने सभी की कुल्हाड़ी से हत्या के बाद शवों को घर के पास गड्ढे में दफन कर दिया।

10. पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी ने शनिवार की रात परिवार के लोगों के साथ खाना खाया। फिर सब अपनी-अपनी जगह सोने चले गए। जब रात में सब सो गए, तो इसका लाभ उठाकर युवक ने चार लोगों को मौत की घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें
Lover को नहीं मालूम था कि प्रेमिका जहर पिला देगी, मौत के बाद वो करती रही दिल टूटने का ड्रामा, Shocking Crime
ऑनर किलिंग: पिता ने सेल्फी वीडियो में कबूला अपनी बेटी के साथ किया गुनाह, भाइयों को कबूल नहीं हुआ बहन का इश्क

Share this article
click me!

Latest Videos

Saharanpur में क्यों सड़क पर उतरे मुस्लिम युवा? पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर भांजी लाठी
Loksabha में Rahul Gandhi और Rajyasabha में Mallikarjun Kharge ने उठाया एक ही मुद्दा
राज्यसभा में JP Nadda ने की गजब डिमांड, ठहाके लगाने लगा पूरा विपक्ष
प्रोटेस्ट के दौरान भरभराकर गिरा मंच, हाथ-पैर तुड़वा बैठे दर्जनों कांग्रेसी नेता-कहां हो गया यह कांड
'चुनाव आयोग के आर्शीवाद से बनी सरकार' Aditya Thackeray ने की डिमांड