दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने के नाम नहीं ले रही हैं। गृहमंत्रालय ने सीबीआई को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अनुमति दे दी है। इसके बाद से मनीष सिसोदिया पर फिर से एक नई मुसीबत में घिर गए हैं।
नई दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने के नाम नहीं ले रही हैं। गृहमंत्रालय ने सीबीआई को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अनुमति दे दी है। इसके बाद से मनीष सिसोदिया पर फिर से एक नई मुसीबत में घिर गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 'फीडबैक यूनिट' कथित जासूसी मामले में मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस चलाने की मंजूरी दे दी है। 8 फरवरी को सीबीआई ने गृह मंत्रालय से मनीष सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी।