"Never, Never, Never...एनसीपी के साथ कभी नहीं जाएंगे" सीएम बनते ही फडणवीस का पुराना ट्वीट वायरल

महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार डिप्टी सीएम बन गए हैं। इस बीच देवेन्द्र फडणवीस का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा कभी भी एनसीपी के साथ सरकार नहीं बनाएगी। यह ट्वीट साल 2014 का है।

मुंबई. महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार डिप्टी सीएम बन गए हैं। इस बीच देवेन्द्र फडणवीस का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा कभी भी एनसीपी के साथ सरकार नहीं बनाएगी। यह ट्वीट साल 2014 का है।

देवेन्द्र फडणवीस ने क्या ट्वीट किया था?
26 सितंबर 2014 को ट्वीट किया था, "भाजपा कभी भी एनसीपी के साथ सरकार नहीं बनाएगी। यह सब अफवाहें हैं। हमने विधानसभा में उनके भ्रष्टाचार को उजागर किया। दूसरे चुप थे।"

Latest Videos

महाराष्ट्र में कैसे बनी देवेन्द्र फडणवीस की सरकार
- महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन की सरकार बनती दिख रही थी। तीनों पार्टियों के नेताओं की लगातार बैठक हो रही थी। लेकिन अचानक से 10 घंटे में पूरा घटनाक्रम बदल गया।
- रात 9.30 बजे भाजपा की सर्जिकल स्ट्राइक शुरू हुई। 
- शुक्रवार रात 9.30 बजे फडणवीस ने दावा पेश किया। 
- रात 12 बजे अजित पवार ने भाजपा को समर्थन देने का पत्र राज्यपाल को सौंपा।
- रात 12.30 बजे राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश की।
- 5:47 बजे राष्ट्रपति शासन हटा।
- 8.00- 8.15 बजे देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार ने शपथ ली।
- 8.16 पीएम मोदी और 8.37 पर शाह ने दोनों को बधाई दी।

अजित पवार ने सबको चौकाया
अजित पवार ने सबको चौकाते हुए डिप्टी सीएम की शपथ ली। भाजपा का कहना है कि एनसीपी के सभी विधायकों ने भाजपा को समर्थन दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि भाजपा को समर्थन देने के पीछे एनसीपी प्रमुख शरद पवार की क्या भूमिका रही। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि शरद पवार को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी थी। हालांकि, एनसीपी नेता प्रफुल पटेल का कहना है कि शरद पवार को इस घटना क्रम की जानकारी नहीं थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल