"Never, Never, Never...एनसीपी के साथ कभी नहीं जाएंगे" सीएम बनते ही फडणवीस का पुराना ट्वीट वायरल

महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार डिप्टी सीएम बन गए हैं। इस बीच देवेन्द्र फडणवीस का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा कभी भी एनसीपी के साथ सरकार नहीं बनाएगी। यह ट्वीट साल 2014 का है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2019 6:44 AM IST / Updated: Nov 23 2019, 12:27 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार डिप्टी सीएम बन गए हैं। इस बीच देवेन्द्र फडणवीस का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा कभी भी एनसीपी के साथ सरकार नहीं बनाएगी। यह ट्वीट साल 2014 का है।

देवेन्द्र फडणवीस ने क्या ट्वीट किया था?
26 सितंबर 2014 को ट्वीट किया था, "भाजपा कभी भी एनसीपी के साथ सरकार नहीं बनाएगी। यह सब अफवाहें हैं। हमने विधानसभा में उनके भ्रष्टाचार को उजागर किया। दूसरे चुप थे।"

Latest Videos

महाराष्ट्र में कैसे बनी देवेन्द्र फडणवीस की सरकार
- महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन की सरकार बनती दिख रही थी। तीनों पार्टियों के नेताओं की लगातार बैठक हो रही थी। लेकिन अचानक से 10 घंटे में पूरा घटनाक्रम बदल गया।
- रात 9.30 बजे भाजपा की सर्जिकल स्ट्राइक शुरू हुई। 
- शुक्रवार रात 9.30 बजे फडणवीस ने दावा पेश किया। 
- रात 12 बजे अजित पवार ने भाजपा को समर्थन देने का पत्र राज्यपाल को सौंपा।
- रात 12.30 बजे राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश की।
- 5:47 बजे राष्ट्रपति शासन हटा।
- 8.00- 8.15 बजे देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार ने शपथ ली।
- 8.16 पीएम मोदी और 8.37 पर शाह ने दोनों को बधाई दी।

अजित पवार ने सबको चौकाया
अजित पवार ने सबको चौकाते हुए डिप्टी सीएम की शपथ ली। भाजपा का कहना है कि एनसीपी के सभी विधायकों ने भाजपा को समर्थन दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि भाजपा को समर्थन देने के पीछे एनसीपी प्रमुख शरद पवार की क्या भूमिका रही। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि शरद पवार को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी थी। हालांकि, एनसीपी नेता प्रफुल पटेल का कहना है कि शरद पवार को इस घटना क्रम की जानकारी नहीं थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर