Air India: DGCA ने दिया 3 अधिकारियों को हटाने का आदेश, जानें क्यों मिला कारण बताओ नोटिस

Published : Jun 21, 2025, 02:45 PM ISTUpdated : Jun 21, 2025, 02:53 PM IST
Air India Express

सार

एयर इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं, DGCA ने तीन अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया और दो उड़ानों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया। बार-बार नियमों के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई।

Air India Double trouble: एयर इंडिया के लिए दोहरी मुसीबत वाली खबर है। DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने एयर इंडिया को अपने तीन अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया है। ये अधिकारी क्रू रोस्टरिंग के प्रभारी हैं। इनपर लाइसेंसिंग में चूक, कर्मचारियों के आराम और नई जरूरतों पर ध्यान नहीं देने के चलते कार्रवाई हुई है।

DGCA ने एयरलाइन को 16 और 17 मई को दो उड़ानों बैंगलोर-लंदन का संचालन करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। इसमें पायलटों को उस समय एयर इंडिया को दी गई उड़ान ड्यूटी समय सीमा (FDTL) के अनुसार 10 घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरने के लिए कहा गया था।

एयर इंडिया ने बार-बार किया गंभीर उल्लंघन

तीनों अधिकारियों पर 20 जून के आदेश में DGCA ने कहा कि लाइसेंसिंग, आराम और नई आवश्यकताओं में कमियों के बाद भी उड़ान चालक दल के शेड्यूल और संचालन के संबंध में एयर इंडिया द्वारा बार-बार गंभीर उल्लंघन किया गया। इन उल्लंघनों का पता समीक्षा के दौरान (चालक दल रोस्टरिंग प्लेटफॉर्म परिवर्तन में) चला।

समीक्षा के दौरान पता चला कि चालक दल के शेड्यूलिंग, अनुपालन निगरानी और आंतरिक जवाबदेही में गड़बड़ी थी। परिचालन चूकों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार प्रमुख अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का इंतजाम नहीं था।

DGCA ने अपने आदेश में कहा कि पहचाने गए 3 सीनियर अधिकारी "गंभीर और बार-बार की गई चूकों में शामिल रहे हैं। DGCA ने एयर इंडिया को निर्देश दिया कि वह इन तीनों को क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से संबंधित सभी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से हटा दे। इन अधिकारियों के खिलाफ बिना किसी देरी के आंतरिक अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की जानी चाहिए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल
Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री