NEET में धांधली का कोई मामला नहीं आया सामने, विपक्ष अफवाह फैला रहा: धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NEET में किसी प्रकार की धांधली को खारिज करते हुए यह साफ किया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों-निर्देंशों का पालन कराते हुए आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 

Dharmendra Pradhan on NEET row: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष मेडिकल स्टूडेंट्स के एंट्रेंस के लिए आयोजित NEET एग्जाम को लेकर आमने-सामने है। NEET की मेरिट लिस्ट में गड़बड़ियां सामने आने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीट परीक्षा में धांधली, पेपरलीक और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है। उधर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NEET में किसी प्रकार की धांधली को खारिज करते हुए यह साफ किया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों-निर्देंशों का पालन कराते हुए आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

क्या कहा है शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने?

Latest Videos

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि NEET परीक्षा मामले में NTA सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए उचित कार्यवाही करने को कटिबद्ध है। माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 1563 विद्यार्थियों की परीक्षा दोबारा करायी जायेगी। उन्होंने किसी प्रकार की धांधली से इनकार करते हुए कहा कि NEET परीक्षा में किसी प्रकार की धांधली, भ्रष्टाचार या पेपर लीक की कोई भी पुख़्ता सबूत अभी तक सामने नहीं आया है। इससे संबंधित सारे तथ्य सुप्रीम कोर्ट के सामने हैं और विचाराधीन हैं। मैं कांग्रेस को ये याद दिलाना चाहता हूँ की पेपर लीक रोकने और नक़ल विहीन परीक्षा के लिए केंद्र सरकार ने इसी साल Public Examination (Prevention of Unfair Means) Act पारित किया है जिसमें कई कड़े प्रावधान हैं। कांग्रेस इस ग़लतफ़हमी में ना रहे कि कोई भी nexus पाया जाएगा तो उस पर कार्यवाही नहीं होगी। इस Act के प्रावधानों को बहुत बारीकी से अमल में लाया जाएगा।

 

 

उन्होंने कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य पर राजनीति करना कॉंग्रेस की पुरानी आदत है। राजनीतिक रोटियाँ सेकने के बजाय कांग्रेस को भारत के विकास में योगदान देना चाहिए। इस मुद्दे पर जिस तरह की राजनीति की जा रही है, वह केवल भ्रम फैलाने की कोशिश है और इससे विद्यार्थियों के मानसिक शांति पर असर पड़ता है। वर्तमान में NEET की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने जा रही है और इसे राजनीतिक आखेट का विषय बनाना न केवल अनुचित है बल्कि यह भावी पीढ़ी के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। केंद्र सरकार का ध्यान हमेशा छात्रों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने पर है।

प्रधान ने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन है, ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर विपक्ष बिना तथ्य जाने सिर्फ झूठ फैला रहा है। कांग्रेस अपनी ओछी राजनीति के लिए देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

खड़गे ने लगाया सरकार पर आरोप

इसके पहले NEET में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले की जांच होने तक आवाज उठाने का वादा किया। खड़गे ने कहा कि NEET परीक्षा में केवल Grace Marks की समस्या नहीं थी। धांधली हुई है, पेपर लीक हुए हैं, भ्रष्टाचार हुआ है। NEET परीक्षा में बैठे 24 लाख़ छात्र-छात्राओं का भविष्य मोदी सरकार के कारनामों से दाँव पर लग गया है। उन्होंने कहा कि Exam Centre और Coaching Centre का एक Nexus बन चुका है, जिसमें 'पैसे दो-पेपर लो' का खेल खेला जा रहा है। मोदी सरकार NTA के कंधों पर अपनी कारगुज़ारियों का दारोमदार रखकर, अपनी जवाबदेही से पीछा नहीं छुड़ा सकती। पूरे NEET घोटाले में कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक निष्पक्ष जाँच की माँग करती है। जाँच के बाद दोषियों को कड़ी-से कड़ी सज़ा दी जाए और लाखों छात्र-छात्राओं को मुआवज़ा देकर उनका साल बर्बाद होने से बचाया जाए। पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने पेपर लीक और धांधली से करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है।

यह भी पढ़ें:

G7 summit Italy: पीएम नरेंद्र मोदी हुए जी 7 में भाग लेने के लिए इटली रवाना

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल