G7 summit Italy: पीएम नरेंद्र मोदी हुए जी 7 में भाग लेने के लिए इटली रवाना

Published : Jun 13, 2024, 07:52 PM ISTUpdated : Jun 14, 2024, 01:58 AM IST
pm modi

सार

पीएम मोदी ने आधिकारिक बयान में रवाना होने से पहले कहा कि उन्हें खुशी है कि चुनाव जीतने के बाद उनकी पहली यात्रा इटली की है और भारत बैठक के दौरान इटली के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। 

G7 Summit: G7 समिट का आयोजन इटली में किया गया है। तीन दिवसीय समिट के लिए वैश्विक लीडर्स का पहुंचना शुरू हो गया है। समिट में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को रवाना हुए। पीएम मोदी ने आधिकारिक बयान में रवाना होने से पहले कहा कि उन्हें खुशी है कि चुनाव जीतने के बाद उनकी पहली यात्रा इटली की है और भारत बैठक के दौरान इटली के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

तीसरे टर्म की पहली विदेश यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद अपने इस कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा पर निकले हैं। इटली में वह जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। जी7 शिखर सम्मेलन में इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

जियोर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर शिखर सम्मेलन में जा रहा

पीएम मोदी ने विदेश यात्रा शुरू करने के पहले कहा कि प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर मैं 14 जून 2024 को जी-7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के अपुलिया क्षेत्र की यात्रा कर रहा हूं। मुझे खुशी है कि लगातार तीसरे कार्यकाल में मेरी पहली यात्रा जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की है।

 

 

पीएम मोदी का अगला कुछ महीना विदेश यात्राओं वाला…

भारत के निर्वाचित पीएम नरेंद्र मोदी का अगला कुछ महीना काफी भागदौड़ वाला होगा। दरअसल, चुनाव पूर्व ही भारत के प्रधानमंत्री के नाम कई महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलनों और मीटिंग्स का आमंत्रण पहुंच चुका था। 18वीं लोकसभा के गठन और सरकार बनने के बाद देश के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री के लिए यह साल कम से कम 8 विदेश यात्राएं कराएगा। पढ़िए पूरी खबर…

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम पर संसद में चर्चा आज: पीएम मोदी दोपहर 12 बजे करेंगे शुरुआत, जानें क्यों हो रही ये बहस
Weather Alert: अगले 5 दिन कोहरा, ठंड का डबल अटैक, दिल्ली से केरल तक का हाल जानिए