खालिस्तानियों के विरोध के बीच इटली में कैसी होगी पीएम मोदी की सुरक्षा, मिसाइल हमले से भी बच सकता है इनका विमान

Published : Jun 13, 2024, 05:46 PM ISTUpdated : Jun 13, 2024, 05:49 PM IST
Prime Minister Narendra Modi emplanes for Papua New Guinea

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने इटली जाने वाले हैं। इटली में खालिस्तानियों ने विरोध प्रदर्शन कर उस प्रतिमा को तोड़ दिया, जिसका अनावरण नरेंद्र मोदी करने वाले थे। इसलिए उनकी सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। 

नई दिल्ली। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली विदेश यात्रा पर इटली जाने वाले हैं। वह इटली में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इटली में खालिस्तानियों ने विरोध प्रदर्शन किया है। पीएम जिस मूर्ति का अनावरण करने वाले थे खालिस्तानियों ने उसे तोड़ दिया। इसके चलते वहां सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम हैं। जिस होटल में नरेंद्र मोदी को ठहरना है उसमें एसपीजी के जवान तैनात हैं।

इटली में कैसी होगी नरेंद्र मोदी की सुरक्षा

इटली में नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी के कुछ जवान पहले ही चले गए हैं। कुछ साथ जा रहे हैं। इसके साथ ही इटली की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा भी उन्हें सुरक्षा दी जाएगी। नरेंद्र मोदी अपने साथ अपनी कार नहीं ले जाते। उनके लिए बुलेटप्रुफ कारों के काफिले का इंतजाम इटली की सुरक्षा एजेंसियां करेंगी।

मिसाइल हमले से भी बच सकता है नरेंद्र मोदी का विमान

विदेश यात्रा पर जाने के समय नरेंद्र मोदी बोइंग 777-300ER नाम के विमान में सवार होते हैं। यही हवा में उड़ते ऑफिस की तरह है। इस विमान में VVIP के आराम के खास इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा पर भी फोकस किया गया है। यह हवा में उड़ते किले की तरह है।

विमान में इंटीग्रेटेड डिफेंसिव इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट लगा है। इसकी मदद से विमान इलेक्ट्रॉनिक खतरों से बचता है। इसमें इंफ्रारेड काउंटरमेजर्स सेल्फ प्रोटेक्शन सूट है। इसका काम विमान को मिसाइल हमले से बचाना है। अगर कोई मिसाइल विमान को निशाना बनाकर दागा जाए तो यह आ रहे मिसाइल की तरफ इंफ्रारेड सिग्नल्स भेजता है और उसे रास्ते से भटका देता है, जिससे विमान बच जाता है। जैसे ही विमान पर हमला करने के लिए इंफ्रारेड सिग्नल डाला जाता है यह इसका पता लगा लेता है। जिससे विमान को बचाने के लिए जरूरत समय मिल जाता है। विमान में मिसाइल वानिंग और काउंटर मेजर सिस्टम भी है।

यह भी पढ़ें- नेहरू भारत के पांच बार प्रधानमंत्री रहे, तीसरी बार शपथ लेने वाले नरेंद्र मोदी ने नहीं की बराबरी

50वें जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी इटली में 50वें जी7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। भारत को इटली ने जी7 शिखर सम्मेलन में आउटरीच देश के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। शिखर सम्मेलन 14 जून को है। पीएम मोदी इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक करने वाले हैं। नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से भी मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग, कहा-एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन को और तेज किया जाए

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना