
नेशनल न्यूज। कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुडेप्पा को रेणुका स्वामी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किया गया है। दर्शन से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है तो कई सारे खुलासे भी सामने आ रहे हैं। प्रकरण में पूछताछ के दौरान ताजा अपडेट सामने आया है कि अभिनेता दर्शन रेणुका के हत्या का इल्जाम दूसरे पर डालने के लिए तीन लोगों को 15 लाख का ऑफर भी दिया था, लेकिन बात नहीं बनी।
खून का इल्जाम अपने सिर लेने की कीमत 15 लाख
अभिनेता दर्शन ने रियल लाइफ को भी रील लाइफ की तरह टैकल करने की सोचा लेकिन मामला पकड़ा गया। दर्शन ने रेणुका की हत्या के बाद खुद का खून के इल्जाम से बचाने के लिए तीन लोगों से बातचीत की और हत्या का इल्जाम और साजिश अपने सिर लेने के लिए 15 लाख रुपये देने का ऑफर किया था।
पढ़ें पुलिस के गिरफ्त में कन्नड़ का चैलेंजर स्टार दर्शन थुगुडेप्पा
कुत्ते नोंच रहे थे शव
रेणुका स्वामी (33) का शव बेंगलुरु के सुमनहल्ली ब्रिज के नाले में पड़ा मिला था। शव को कुछ आवारा कुत्ते नोच रहे थे। एक फूड डिलेवरी ब्वाय की नजर उसपर पड़ी तो उसने शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। शव को पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि रेणुका का मर्डर 8 जून को ही हो गया था, लेकिन पता तब चला जब शव कुत्तों को नोचते देखा गया।
रेणुका ने दर्शन का कोस्टार को भेजे थे अश्लील मैसेज
रेणुका स्वामी ने कथित तौर पर दर्शन की कोस्टार और प्रेमिका पवित्रा गौड़ा को अश्लील संदेश और फोटोज भेजे थे। इस बात को लेकर दर्शन और रेणुका के बीच काफी विवाद और झगड़ा हुआ था। आरोप है कि इस झगड़े के बाद गुस्से में आकर दर्शन ने रेणुका की हत्या कर दी थी। हत्या के संभावित कारणों के रूप में ऑनलाइन उत्पीड़न और आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग की जांच भी की जा रही है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.