दिल्ली के चिड़ियाघर में जानवरों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक चिंकारा की मौत के बाद चिड़ियाघर मैनेजमेंट ने निगरानी बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस दौरान जानवरों के बाड़े में अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का निर्णय लिया है।
नई दिल्ली। गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली के चिड़ियाघर में पर्यटकों की संख्या भी कुछ बढ़ गई है। हालांकि गर्मी के कारण संख्या में उतनी बढ़ोतरी नहीं हुई है फिर भी सैलानी यहां बच्चों को लेकर चिड़ियाघर दिखाने आ रहे हैं। लेकिन बीते एक जून को दिल्ली के जू में दो जानवरों के बीच हिंसक भिड़ंत हो गई। घटना में एक पशु की मौत हो गई। इसके बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने पशु बाड़ों में और अधिक सीसीटीवी कैमरे में लगाए जाने के साथ सर्विलांस बढ़ाने का निर्णय लिया है।
वर्चस्व की जंग में एक की मौत
अक्सर चिड़ियाघरों या जंगल के एरिया की बात ही करें तो कई बार जानवरों के बीच वर्चस्व को लेकर दो जानवरों के बीच हिंसक झड़प हो जाती है। ऐसे में कई बार झड़प बढ़ने पर गंभीर परिणाम देखने को मिलते हैं। दिल्ली के चिड़ियाघर में बीते एक जून को कुछ ऐसा ही हुआ था। यहां दो चिंकारा आपस में भिड़ गए थे। वर्चस्व को लेकर हुई इस जंग में दोनों चिंकारा एक दूसरे पर हमले करने लगे जिसमें एक के पेट में सींग लगने से उसकी आंत में गहरे घाव हो गए। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ देर के बाद उसने दम तोड़ दिया।
पढ़ें ये है दुनिया के 10 सबसे समझदार जानवर,लिस्ट में एक नाम हैरान करने वाला
जीवित चिंकारा प्राथमिक उपचार के बाड़े में शिफ्ट
जीवित चिंकारा को भी इस लड़ाई में मामूली चोटें आई हैं, हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद वह ठीक है। उसे अन्य जानवरों के साथ बाड़ें में शिफ्ट कर दिया गया है। इसी बाड़े में पिछले माह जन्मा नन्हा चिंकारा भी है। वहीं घटना के बाद जानवरों की सिक्योरिटी और सर्विलांस को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे के साथ गार्ड्स को भी अलर्ट किया गया है।