डायमंड हार्बर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, AITC के अभिषेक बनर्जी 7 लाख से अधिक वोटों से जीते

DIAMOND HARBOUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में पं. बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से AITC के उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने जीत का नया रिकार्ड बनाया है, वे यहां से 7 लाख से अधिक वोटों से जीते हैं।

 

DIAMOND HARBOUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में पं. बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से AITC के उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने जीत का नया रिकार्ड बनाया है, वे यहां से 7 लाख से अधिक वोटों से जीते हैं, उन्हें यहां से कुल 1048230 वोट मिले हैं। उनके मुकाबले में भाजपा के अभिजीत दास उर्फ बॉबी (ABHIJIT DAS-BOBBY) को 337300 वोट मिले हैं। 
 

डायमंड हार्बर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- AITC कैंडीडेट अभिषेक बनर्जी 2019 में डायमंड हार्बर सीट पर बने थे विजयी

- अभिषेक बनर्जी के पास 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल प्रॉपर्टी 1 करोड़ रु. थी

- 2014 में डायमंड हार्बर पर एआईटीसी पार्टी का कब्जा था, विनर थे अभिषेक बनर्जी

- डायमंड हार्बर चुनाव 2014 में अभिषेक बनर्जी ने 1cr. की कुल प्रॉपर्टी शो की थी

- एआईटीसी के सोमेन्द्र नाथ मित्रा का 2009 में डायमंड हार्बर सीट पर था कब्जा

- सोमेन्द्र नाथ मित्रा ने 2009 के लोकसभा में अपनी दौलत 1 करोड़ रु. दिखाई थी

- 2004 में डायमंड हार्बर सीट CPM के नाम थी, सामिक लाहिड़ी मिला था आर्शीवाद

- सामिक लाहिड़ी ने लोकसभा इलेक्शन 2004 में कुल संपत्ती 2 लाख रु. शो की थी

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान डायमंड हार्बर सीट पर 1719190 वोटर थे, जबकि 2014 में वोटर्स का आंकड़ा कुल 1555914 था। 2019 के चुनाव में इस सीट पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को बहुमत मिला था। ममता बनर्जी के खासमखास अभिषेक बनर्जी 791127 वोट पाकर सांसद बने। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी नीलांजन रॉय को हराया था। रॉय को 470533 वोट मिला था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में डायमंड हार्बर सीट पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी सांसद बने। उन्हें 508481 वोट मिला था। दूसरे नंबर पर रहने वाले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार डॉ. अबुल हसनत को 437183 वोट मिला था।


पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक