हमीरपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल नहीं कर पाए कमबैक, सपा ने छीनी सीट

Published : Jun 04, 2024, 04:25 AM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 11:01 PM IST
HAMIRPUR-Lok-Sabha-Election-2024-Result

सार

HAMIRPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल यूपी की हमीरपुर सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें सपा कैंडिडेट अजेंद्र सिंह राजपूत (Ajendra Singh Lodhi) ने मात्र 2629 वोटो से शिकस्त दी।

HAMIRPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल (Kunwar Pushpendra Singh Chandel) यूपी की हमीरपुर सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें सपा कैंडिडेट अजेंद्र सिंह राजपूत (Ajendra Singh Lodhi) ने मात्र 2629 वोटो से शिकस्त दी। सपा को 490683, भाजपा को 488054 और  बसपा के निर्दोश कुमार दीक्षित (Nirdosh Kumar Dixit) को  94696 वोट मिले। 

हमीरपुर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- हमीरपुर की जनता ने 2019 में BJP के कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल को बनाया विनर

- कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल 2019 में 16 करोड़ के मालिक थे, इनपर 4 केस दर्ज था

- 2014 में हमीरपुर सीट पर जनता ने कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल को दिया आर्शीवाद

- पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल के पास 2014 में कुल प्रॉपर्टी की कीमत 7 करोड़, 1 केस दर्ज था

- 2009 में हमीरपुर सीट बसपा के नाम थी, विजय बहादुर सिंह को मिला था बहुमत

- विजय बहादुर सिंह ने 2009 के चुनाव में अपनी संपत्ती 4 करोड़ रु. घोषित किया था

- हमीरपुर सीट पर 2004 में सपा के राजनारायण उर्फ ​​रज्जू महराज को मिली जीत

- राजनारायण उर्फ ​​रज्जू महराज के पास 2004 के चुनाव में कुल प्रॉपर्टी 26 लाख थी

नोटः लोकसभा इलेक्शन 2019 में हमीरपुर सीट पर 1749100 वोटर थे, जबकि 2014 में यह संख्या 1737993 था। 2019 के चुनाव में हमीरपुर सीट पर कमल खिला था। बीजेपी प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को 575122 वोट देकर जनता ने जीत का आर्शीवाद दिया था। दूसरे नंबर पर रहने वाले बसपा प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह की 248652 वोट से हार हुई थी। वहीं, 2014 के इलेक्शन में हमीरपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को जनता ने बहुमत दिया था। चंदेल को 453884 वोट, जबकि सपा उम्मीदवार बिशंभर प्रसाद निषाद को 187096 वोट मिला था।

 

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?