तस्कर से मिली हीरे जड़ी घड़ी, कीमत इतनी कि आराम से बन जाएं 'विकी डोनर' जैसी 5 फिल्में

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर गुरुवार को कस्टम विभाग ने दुबई से आए एक तस्कर को धर दबोचा। इसके पास से 7 इम्पोर्टेड घड़ियां बरामद हुई हैं। इनकी कीमत करोड़ों में है। ये तस्कर इन घड़ियों की डिलिवरी के लिए दुबई से दिल्ली पहुंचा था। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2022 2:54 PM IST

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर गुरुवार को कस्टम विभाग ने दुबई से आए तस्कर को पकड़ा। इसके पास से 7 इम्पोर्टेड घड़ियां बरामद हुई हैं। इन घडि़यों की कीमत करीब 28 करोड़ है। खास बात ये है कि इनमें से सिर्फ एक घड़ी की कीमत ही इतनी है कि उसकी लागत में 'विकी डोनर' जैसी 5 फिल्में बनाई जा सकती हैं। 2012 में रिलीज हुई फिल्म विकी डोनर का बजट 5 करोड़ रुपए था। हालांकि, फिल्म ने बजट से 12 गुना ज्यादा कमाई करते हुए 60 करोड़ का कलेक्शन किया था।  

आखिर क्या है इस घड़ी की खासियत : 
कस्टम विभाग द्वारा तस्कर के पास से जब्त की गई यह घड़ी जैकब एंड कंपनी की है। इसमें हीरे जड़े हुए हैं। इसकी कीमत 27 करोड़ रुपए है। दिल्ली एयरपोर्ट के कस्टम कमिश्नर जुबैर रियाज कामिली के मुताबिक, बरामद की गई घड़ियों में एक रॉलेक्स कंपनी की है। इसके अलावा एक ब्रेसलेट और आईफोन भी जब्त किया गया है। जिस शख्स को पकड़ा गया है, वो इनकी डिलीवरी करने दुबई से दिल्ली पहुंचा था। उसके पास से जब्त सामान का कोई कागज नहीं मिला है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Latest Videos

दुबई में महंगी घड़ियों का शोरूम चलाता है आरोपी : 
कस्टम कमिश्नर जुबैर रियाज के मुताबिक, आरोपी दुबई में महंगी घड़ियों का शोरूम चलाता है। UAE के कई शहरों में उसके शोरूम की बांच हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह दिल्ली में किसी हाई-प्रोफाइल क्लाइंट को ये सामान देने आया था, जो गुजरात का रहने वाला है। आरोपी के मुताबिक, क्लाइंट ने दिल्ली के किसी 5 स्टार होटल में उसे मिलने बुलाया था। 

मुंबई एयरपोर्ट से मिली 80 करोड़ की ड्रग्स : 
दूसरी ओर, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक तस्कर के पास से डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 16 किलो ड्रग्स जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। इसे मुंबई से दिल्ली ले जाने की प्लानिंग थी। ड्रग्स को भारत पहुंचाने के लिए आरोपी को 80 हजार रुपए एडवांस दिए गए थे।

ये भी देखें : 

दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने की जिद पर अड़ा ईरानी विमान, जानें कैसे सुखोई ने भारत की सीमा से बाहर खदेड़ा

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल