क्या CBI पर सवाल उठाने वाले मनीष सिसोदिया ने किया स्क्रिप्टेड ड्रामा, कपिल मिश्रा ने आप नेता को किया एक्सपोज

दिल्ली के शराब नीति घोटाले में सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सोमवार को करीब 9 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद सिसोदिया ने दावा किया कि उन पर आम आदमी पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया गया। हालांकि, CBI पर सवाल उठाने वाले मनीष सिसोदिया अब खुद ही इस पर घिरते नजर आ रहे हैं। 

नई दिल्ली। दिल्ली के शराब नीति घोटाले में सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सोमवार को करीब 9 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद सिसोदिया ने दावा किया कि उन पर आम आदमी पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया गया। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें भाजपा में शामिल होने की सलाह दी, साथ ही सीएम बनाने का ऑफर भी दिया। जिससे उन्होंने साफ इनकार कर दिया। हालांकि, CBI पर सवाल उठाने वाले मनीष सिसोदिया खुद ही इस पर घिरते नजर आ रहे हैं। 

दरअसल, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट किया है, जिसमें मनीष सिसोदिया मीडिया के सामने अपनी सफाई देते हुए सीबीआई पर आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, इस दौरान उनके हाथ में एक कागज है, जिससे वो बार-बार देखकर पढ़ते नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके बगल में आप की नेता आतिशी भी खड़ी दिख रही हैं। कपिल मिश्रा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कुछ सवाल पूछे। मसलन,  CBI के दफ़्तर से बाहर निकलकर केजरीवाल का भेजा हुआ परचा पढ़ने लगे सिसोदिया। CBI ने क्या कहा ये बताने के लिए काग़ज़ क्यों पढ़ना पड़ा? राजनीति में झूठ और लूट का AAP मॉडल, क्या ये आतिशी ने दिया था काग़ज़ जो सिसोदिया को पढ़ना पड़ा? स्क्रिपटेड ड्रामा - एक शातिर चोर की निशानी। 

Latest Videos

बीजेपी सीबीआई का यूज कर रही : 
बता दें कि सीबीआई पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी हमेशा रटती रहती है कि दिल्ली में 10 हजार करोड़ का एक्साइज घोटाला हुआ। लेकिन आज मैंने सीबीआई में जाकर देखा कि कोई घोटाला तो वहां है ही नहीं। सारा केस फर्जी है। सीबीआई दफ्तर में 9 घंटे की पूछताछ के दौरान मैं समझ गया कि किस तरह से पूरी साजिश की गई है। ये बात पहले भी मुझे समझ आ रही थी, लेकिन आज अंदर जाकर सब पता चल गया कि किस तरह बीजेपी सीबीआई जैसी एजेंसी को असंवैधानिक तरीके से दबाव बनाने के लिए यूज कर रही है। 

सीबीआई बोली- फिर तो ये केस आप पर चलते रहेंगे : 
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा- एक्साइज पर बात हुई लेकिन मुझे आश्चर्य हुआ कि वहां भी साइड में मुझ पर दबाव बनाया गया कि आप 'आप' छोड़ दो, उसमें क्यों हो? इस पर मैंने कहा- क्यों? बोले- फिर तो ये केस आप पर ऐसे ही चलते रहेंगे। फिर मैंने साफ-साफ बोल दिया कि भैया मुझे तो खुशी मिलती है जब दिल्ली के रिक्शेवाले का बच्चा इंजीनियर बनता है, उसमें जो खुशी मिलती है वो सीएम बनके नहीं मिलती।

 सीबीआई की पूछताछ पर केजरीवाल का ट्वीट : 
बता दें कि सोमवार को सिसोदिया सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर CBI दफ्तर पहुंचे थे और रात करीब 8 बजकर 50 मिनट पर वहां से बाहर निकले। सीबीआई दफ्तर पहुंचते ही उन्हें एंटी करप्शन ब्रांच के फर्स्ट फ्लोर पर ले जाया गया। CBI अधिकारियों के मुताबिक FIR में नामजद अन्य आरोपियों से उनके संबंधों और तलाशी के दौरान मिले डॉक्यूमेंट्स के बारे में पूछताछ की गई। पूछताछ शुरू होते ही केजरीवाल ने ट्वीट किया, '​​​​​​8 दिसंबर को गुजरात चुनाव के नतीजे आएंगे। ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे। ताकि मनीष गुजरात में प्रचार के लिए ना जा पाएं।' 

ये भी देखें : 

दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया को CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया, केजरीवाल बोले- ये हैं आज के भगत सिंह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है वो शख्स जिसके लिए ड्राइवर बने 'विधायक जी', मंडप तक पहुंचाई दूल्हे की गाड़ी । Ganesh Chauhan
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?