केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर गरजी ममता बनर्जी। कहा- सरकार अपनी शक्तियों का इस्तमाल कर रही।
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अनुच्छेद 370 को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसी। दीदी ने कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने वालों की आवाज दबाने के लिए मोदी सरकार अपनी शक्तियों का इस्तमाल कर रही है। ममता बनर्जी ने बुधवार को हुगली जिले के गुराप में एक प्रशासनिक बैठक के दौरान यह बात कही।
सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में अनुच्छेद 370 पर कहा कि अगर कोई सर्वदलीय बैठक होती, तो हम अपने विचार रखते। ऐसा कुछ नहीं था जिसे सुलझाया न जा सके। फिलहाल की स्थिति में फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला कहां हैं हम नहीं जानते।
धारा 370 हटाने का विपक्ष कर रहा विरोध
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से विपक्षी दल लगातार हमलावर हो रहा है। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस संसद में विरोध कर चुकी है। हाल ही में हुए वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन डे पर ममता बनर्जी ने कहा था कि कश्मीर में लोगों के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। हमें कश्मीर में मानवाधिकार और शांति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।