राजीव चंद्रशेखर बोले-डिजिटल इंडिया भाषिनी रियल टाइम AI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का परिणाम

केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने केटी संगम में वास्तविक समय में एआई आधारित हिंदी से तमिल अनुवाद के लिए डिजिटल इंडिया भाषिनी का उपयोग किया।

Dheerendra Gopal | Published : Dec 17, 2023 6:03 PM IST

Digital India Bhashini real time AI: काशी तमिल संगमम का उद्घाटन रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में किया। पीएम मोदी के उद्घाटन भाषण का तमिल अनुवाद रियल टाइम AI के लिए Digital India के Bhashini से किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने केटी संगम में वास्तविक समय में एआई आधारित हिंदी से तमिल अनुवाद के लिए डिजिटल इंडिया भाषिनी का उपयोग किया।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भाषिनी के बारे में दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भाषिनी प्रधानमंत्री के विजन और अत्याधुनिक एआई प्रदान करने में भारत की प्रतिभा और क्षमताओं में उनके विश्वास का परिणाम है। Digital India Bhashini का यह AI फास्ट ट्रांसलेशन के लिए हाईली ट्रेन्ड और सॉफिस्टिकेटेड है।

 

 

दरअसल, इस रियल टाइम एआई के विजन को साकार करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक मीटिंग की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया के लिए रणनीति को आकार देने के लिए 80 से अधिक स्टार्टअप के रिसर्चर्स के साथ एक विचार-मंथन की अध्यक्षता करने के साथ इस पर काफी दिनों तक काम किया। उन्होंने बताया कि भाषिनी - भारत का एआई आधारित भाषा ट्रांसलेशन प्लेटफार्म है। यह भारत के युवाओं के लिए अवसरों और सभी भारतीयों को जोड़ने के नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

एआई का हुआ प्रयोग

प्रधानमंत्री मोदी ने काशी तमिल संगमम का उद्घाटन किया। उनके उद्घाटन भाषण के ट्रांसलेशन में एक नया प्रयोग किया गया। भाषिनी के माध्यम से एक साथ AI आधारित तमिल अनुवाद किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी यहां अतिथि के रूप में नहीं बल्कि मेरे परिवार के सदस्य के रूप में आए हैं। काशी तमिल संगम में आपका स्वागत है। आज यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा, मुझे उम्मीद है कि इससे आप तक पहुंचना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में किए गए काम से पता चलता है कि काशी और तमिल के बीच एक भावनात्मक संबंध है। तमिलनाडु से काशी आना महादेवन (भगवान शिव) के घर से दूसरे घर में आने जैसा है। पढ़िए पूरी खबर…

Read more Articles on
Share this article
click me!