BJP अध्यक्ष के काफिले पर हमला, बोले- ये ममता के संस्कार, ममता बोलीं- नड्डा-फड्डा नौटंकियां करते हैं

पश्चिम बंगाल में भाजपा ने जेपी नड्डा की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में सुरक्षा चूक को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। नड्डा ने बुधवार को दो दिवसीय बंगाल यात्रा शुरू की। 

कोलकाता. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के पश्चिम बंगाल दौर पर हैं। जेपी नड्डा के दौरे का विरोध कर रहे टीएमसी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को उनके काफिले पर पथराव किया। इतना ही नहीं काफिले में शामिल कैलाश विजयवर्गीय और कुछ अन्य नेताओं की कार पर भी पथराव किया गया। इससे उनकी कार के शीशे टूट गए। जेपी नड्डा दक्षिण 24 परगना में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए जा रहे थे, उसी वक्त डायमंड हार्बर में उनके काफिले पर यह हमला हुआ।

इस घटना के बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया।  भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, काफिले में ऐसी एक भी कार नहीं थी, जिसपर हमला नहीं हुआ हो। मेरी कार बुलेटप्रूफ थी, इसलिए मैं सुरक्षित हूं। मुकुल राय और कैलाश विजयवर्गीय हमले में जख्मी हुए हैं। यह लोकतंत्र में शर्म की बात है। बंगाल में अब अधर्म और असहिष्णुता खत्म होनी चाहिए। नड्डा ने कहा, यह बंगाल नहीं, ममता के संस्कार हैं। 

Latest Videos

प्रशासन नाम की चीज नहीं - नड्डा
नड्डा ने कहा, कल से मैं देख रहा हूं यहां प्रशासन नाम की चीज ही नहीं है। अगर केंद्रीय सुरक्षा बल न हो तो बंगाल में घूमना ही मुश्किल हो जाए। मैं समझ सकता हूं कि कार्यकर्ताओं की क्या हालत होती होगी। यहां पुलिस और प्रशासन का राजनीतिकरण हो रहा है। हमें इसे रोकना है और यहां कमल खिलाना है। यहां पुलिस और प्रशासन का राजनीतिकरण हो रहा है। हमें इसे रोकना है और यहां कमल खिलाना है।

जेपी नड्डा ने कहा, मेरे बारे में बहुत सारी संज्ञाएं, विचार और शब्दावली दी है। ममता जी ये आपके संस्कारों के बारे में बताता है और ये बंगाली संस्कृति नहीं है...ममता जी बंगाल को कितना नीचे ले गई हैं। 

ममता ने किया पलटवार
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, यहां कभी गृह मंत्री होते हैं, तो कभी चड्‌ढा, नड्‌डा, फड्‌डा और भड्‌ढा। जब उन्हें ऑडियंस नहीं मिलती, तो वे अपने कार्यकर्ताओं से ऐसी नौटंकियां करवाते हैं।

कैलाश विजयवर्गीय की कार पर पथराव करते टीएमसी कार्यकर्ता

 

पथराव के चलते कार के शीशे टूट गए
 


भाजपा नेताओं पर इन पत्थरों से हमला किया गया।

शिवराज सिंह चौहान ने की आलोचना
 


भाजपा ने टीएमसी पर लगाए गंभीर आरोप

भाजपा ने जेपी नड्डा की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में सुरक्षा चूक को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। नड्डा ने बुधवार को दो दिवसीय बंगाल यात्रा शुरू की। 

 

"लाठी-डंडे लिए प्रदर्शनकारी नड्डा की गाड़ी के पास पहुंच गए"
दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि कोलकाता में नड्डा के दौरे के दौरान राज्य की पुलिस विभाग ने लापरवाही की। नड्डा की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर खामियां दिखीं। उन्होंने यह भी कहा कि कोलकाता में पार्टी के मुख्य कार्यालय पर लाठी और डंडों के साथ 200 से अधिक लोगों ने प्रदर्शन किया और काले झंडे दिखाए।

"प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश नहीं की"
दिलीप घोष ने कहा, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। पुलिस की  लापरवाही की वजह से प्रदर्शनकारी जेपी नड्डा की गाड़ी के पास पहुंच गए। 

"काफिले को कई जगहों पर रोका गया, पायलट कार से नहीं मिली मदद"
उन्होंने कहा कि नड्डा की सुरक्षा के लिए पायलट कार दी गई है, लेकिन उससे भी कोई मदद नहीं मिली। कई ट्रैफिक लाइटों पर नड्डा के काफिले को रोका गया। जेपी नड्डा को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।  

डायमंड हार्बर क्षेत्र में टीएमसी पर भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा के अनुसार उसके कार्यकर्ताओं को दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर क्षेत्र में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पीटा था। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में जंगल राज चल रहा है। उन्होंने कहा, बंगाल में कानून का शासन समाप्त हो गया है। विपक्षी दलों को अपने कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं है। राज्य में जंगल राज चल रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025