पश्चिम बंगाल में BJP अध्यक्ष पर हमला, भाजपाइयों ने EC में की शिकायत, ममता के प्रचार पर बैन की मांग

पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हुए कथित हमले की रिपोर्ट चुनाव आयोग ने तलब की है। कूच बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान तृलमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा बम व ईंट से भाजपा अध्यक्ष के कार पर हमले का आरोप है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। आयोग के सक्रिय होने के बाद एडीजी लाॅ एंड आर्डर ने कूच बिहार जिले के एसपी व डीएम से रिपोर्ट मांगी है। उधर, तृलमूल कांग्रेस ने किसी प्रकार के हमले से इनकार किया है। 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हुए कथित हमले की रिपोर्ट चुनाव आयोग ने तलब की है। कूच बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान तृलमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा बम व ईंट से भाजपा अध्यक्ष के कार पर हमले का आरोप है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। आयोग के सक्रिय होने के बाद एडीजी लाॅ एंड आर्डर ने कूच बिहार जिले के एसपी व डीएम से रिपोर्ट मांगी है। उधर, तृलमूल कांग्रेस ने किसी प्रकार के हमले से इनकार किया है। 

भाजपाईयों ने किया ममता बनर्जी पर बैन की मांग

Latest Videos

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमले की सूचना के बाद सौमित्र खान की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोलकाता स्थित चुनाव आयोग के आॅफिस के सामने धरना दिया। भाजपाईयों ने धरना देने के बाद चुनाव आयोग को अपना ज्ञापन भी दिया। बीजेपी नेता सौमित्र खान ने मांग किया कि प्रदेश अध्यक्ष के हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। वे लोग सारी जानकारी आयोग को दे चुके हैं। खान ने कहा कि आयोग को तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुनावी जनसभाओं पर रोक लगानी चाहिए। 

यह है पूरा मामला

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के अनुसार कूच बिहार जिले में एक जनसभा से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि शीतलकुची क्षेत्र में अचानक उनकी कार पर बम व ईंटों से हमला हो गया। इस हमले में मेरी गाड़ी एक तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई, गाड़ी के शीशे टूट गए। घोष के अनुसार कार का शीशा तोड़ते हुए एक ईंट उनको भी आकर लगी। 
घोष ने ट्वीट किया है कि पश्चिम बंगाल की हालत बेहद खराब है। निष्पक्ष चुनाव कराना मुश्किल लग रहा, तृलमूल के लोग देसी बम लेकर घूम रहे। हमारे कार्यकर्ताओं को मार रहे। आज मुझ पर हमला हुआ, कई गाड़ियां तोड़ी गई। यह हमला तालिबानी हमले जैसा प्रतीत हो रहा है। पुलिस मूकदर्शक बनी रह रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य