डिंडीगुल लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, CPM प्रत्याशी Sachithanantham R. जीते, Mohamed Mubarak को भारी अंतर से हराया

Published : Jun 04, 2024, 05:51 AM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 10:31 PM IST
DINDIGUL

सार

Dindigul सीट पर CPM प्रत्याशी Sachithanantham R.ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी Mohamed Mubarak को भारी अंतर से हरा दिया है Sachithanantham R. ने पूरे 4 लाख 43 हजार 821 वोट से AIADMK प्रत्याशी को हराया है। 

DINDIGUL Lok Sabha Election Result 2024: तमिलनाडु के  Dindigul सीट पर CPM प्रत्याशी Sachithanantham R.ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी Mohamed Mubarak को भारी अंतर से हरा दिया है Sachithanantham R. ने पूरे 4 लाख 43 हजार 821 वोट से AIADMK प्रत्याशी को हराया है।

डिंडीगुल लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- 2019 में तमिलनाडु का डंडीगुल लोकसभा चुनाव पी. वेलुसामी ने जीता था

- पी. वेलुसामी के पास 2019 में कुल दौलत 14 करोड़ रु. थी, कर्ज 3 करोड़

- अन्ना द्रमुक पार्टी के एम. उदय कुमार को 2014 में मिला जीत का आर्शीवाद

- उदय कुमार ने 2014 में अपनी कुल प्रॉपर्टी की कीमत 2 करोड़ घोषित की थी

- 2009 में डिंडीगुल सीट पर काग्रेंस का कब्जा था, एनएसवी चित्तन बने थे विनर

- एनएसवी चित्तन के पास 2009 के लोकसभा चुनाव में कुल संपत्ती 1 करोड़ थी

- डिंडीगुल चुनाव 2004 का रिजल्ट कांग्रेस के N.S.V. Chitthan के पक्ष में थी

- N.S.V. Chitthan ने 2004 में अपनी कुल प्रॉपर्टी 1 करोड़ रु. घोषित की थी

नोटः डिंडीगुल संसदीय चुनाव 2019 में कुल वोटर्स की संख्या 1541881 थी, जबकि 2014 में यह संख्या 1400531 थी। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार वेलुसामी, पी. को डिंडीगुल की जनता ने 2019 में 746523 वोट देकर अपना सांसद चुना था। उन्होंने पट्टाली मक्कल काची के उम्मीदवार जोथिमुथु, के को हराया था। उन्हें 207551 वोट मिला था। हार का अंतर 538972 वोट था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में डिंडीगुल की सीट ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम की थी। उम्मीदवार उदय कुमार एम 510462 वोट पाकर विनर बने थे। दूसरे नंबर पर रहने वाले द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार गांधीराजन एस को 382617 वोट मिला था।

पोलाची की तरह डिंडीगुल को भी AIDMK का गढ़ माना जाता है। 1952 से अब तक सबसे ज्यादा छह बार यहां से AIDMK ने जीत दर्ज की है. 2014 के आम चुनावों में यहां इसी पार्टी ने जीत के झंडे गाड़े थे।

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS