डिंडोरी लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, NCP के भास्कर भागरे जीते, बीजेपी की बड़ी हार

Published : Jun 04, 2024, 06:27 AM ISTUpdated : Jun 05, 2024, 10:53 AM IST
Lok Sabha Election

सार

DINDORI Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024  में एनसीपी (शरद पवार) ने महाराष्ट्र की डिंडोरी सीट पर जीत दर्ज की है। एनसीपी उम्मीदवार भास्कर भागरे (Bhaskar Bhagre) ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को बडे़ अंतर से हराया।

डिंडोरी. DINDORI Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में एनसीपी (शरद पवार) ने महाराष्ट्र की डिंडोरी सीट पर जीत दर्ज की है। एनसीपी उम्मीदवार भास्कर भागरे (Bhaskar Bhagre) ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारती प्रवीण पवार (Dr. Bharati Pravin Pawar) बडे़ अंतर से हराया।

एनसीपी उम्मीदवार भास्कर भागरे को डिंडोरी सीट पर 577339 वोट मिले तो वहीं भाजपा प्रत्याशी भारती प्रवीण पवार को हार का सामना करना पड़ा है।  उन्हें  464140 वोट ही मिले।

डिंडोरी लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- 2009 से लेकर 2019 तक, लगातार तीन बार से डिंडोरी सीट पर बीजेपी का कब्जा

- भाजपा प्रत्याशी डॉ भारती प्रवीण पवार ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की

- डॉ. भारती प्रवीण पवार ने 2019 में अपनी कुल प्रॉपर्टी 12 करोड़ रु. घोषित की थी

- 2014 में डिंडोरी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी चव्हाण हरिश्चंद्र देवराम मिला था आर्शीवाद

- चव्हाण हरिश्चंद्र देवराम ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 3 करोड़ की प्रॉपर्टी बताई थी

- भाजपा के चव्हाण हरिश्चंद्र देवराम ने 2009 में डिंडोरी सीट पर बने थे जनता के हीरो

- चव्हाण हरिश्चंद्र देवराम के पास 2009 के चुनाव में 85 लाख की प्रॉपर्टो घोषित की थी

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान डिंडोरी सीट पर 1732936 मतदाता, जबकि 2014 में यह संख्या 1530208 थी। 2019 में डिंडोरी की जनता ने अपनी सीट पर कमल खिलाया था। बीजेपी प्रत्याशी डॉ. भारती प्रवीण पवार 567470 वोट पाकर सांसद बने थे। उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार धनराज हरिभाऊ महाले को हराया था। भाऊ को 368691 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में डिंडोरी सीट पर बीजेपी का कब्जा था। चव्हाण हरिश्चंद्र देवराम विनर बने थे। उन्हें 542784 वोट मिला था। दूसरे नंबर पर रहने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार डॉ. भारती प्रवीण पवार को 295165 वोट मिला था।

यह भी पढ़ें-लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

PREV

Recommended Stories

शिपिंग, हेल्थ, डिफेंस, उर्वरक.. पुतिन-मोदी के बीच हुए 7 बड़े समझौते
मोदी-पुतिन की मीटिंग पर क्यों खुश है चीन? जानें अमेरिका को लेकर क्या कहा