Kerala Mark List Controversy. केरल सरकार द्वारा पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने नाराजगी व्यक्त की है। केरल में मार्क लिस्ट कंट्रोवर्सी को उजागर करने वाली पत्रकार के खिलाफ केरल सरकार आपराधिक साजिश का मामला चला रही है, कांग्रेस सांसद ने कहा कि वे इस खबर से निराश हैं। कांग्रेस सांसद थरूर ने केरल सरकार की कार्रवाई की निंदा की है और कहा कि राज्य या लोकतंत्र में प्रेस की आजादी बहुत जरूरी है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने क्या कहा
पूर्व मंत्री शशि थरूर ने कहा कि केरल में जो पत्रकार अपना पेशेवर काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि राज्य और लोकतंत्र में प्रेस की स्वतंत्रता बेहद जरूरी है। शशि थरूर ने ट्वीट किया कि- केरल में पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों पर कार्रवाई की खबर से वे बेहद निराश हैं। राज्य और लोकतंत्र के लिए प्रेस की स्वतंत्रता जरूरी है। सरकार को ऐसा काम तुरंत बंद करना चाहिए। कांग्रेस सांसद ने एक फोटो भी पोस्ट किया, जिस पर फ्रेंच का मशहूर कोट लिखा है- तुम जो कह रहे हो, उससे मैं भले ही असहमत हूं, लेकिन में मरते दम तक तुम्हारे कहने के अधिकार की रक्षा करूंगा।
केरल सरकार ने 5 पत्रकारों पर की कार्रवाई
एर्नाकुलम के महाराजा कॉलेज में मार्क लिस्ट विवाद को लेकर केरल सरकार ने एशियानेट न्यूज जर्नलिस्ट सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ कंप्लेन दर्ज की है। यह शिकायत स्टूडेंट यूनियन लीडर पीएम अर्शों ने की है। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम अर्शो वामपंथी स्टूडेंट लीडर हैं और इस विवाद में उनका भी नाम शामिल है। केरल पुलिस ने महाराजा कॉलेज के पूर्व कोर्डिनेटर विनोद कुमार, कॉलेज प्रिसिंपल वीएस जॉय, केएसयू स्टेट प्रेसीडेंट अलोटियर जेवियर, फाजिल सीए और एशियानेट न्यूज रिपोर्टर अखिला नंदकुमार को आरोपी बनाया है।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.