पीएम मोदी ने दिवाली पर देशवासियों को दी बधाई, सैनिकों के नाम एक दीया जलाने की अपील

कोरोना महामारी के बीच देश आज दीवाली का पर्व मना रहा है। पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं। इस त्यौहार पर आप और अधिक उज्ज्वल और प्रसन्न रहें। सभी लोग समृद्ध और स्वस्थ रहें।
 

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच देश आज दीवाली का पर्व मना रहा है। पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं। इस त्यौहार पर आप और अधिक उज्ज्वल और प्रसन्न रहें। सभी लोग समृद्ध और स्वस्थ रहें।

सैनिकों के लिए भी जलाए एक दीया
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि इस दिवाली, हम उन सैनिकों को सलामी के रूप में एक दीया जलाए, जो निडर होकर हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं। एक ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, इस दिवाली, हम उन सैनिकों को सलामी के रूप में एक दीया जलाए, जो निडर होकर हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं। हमारे सैनिकों के साहस के प्रति कृतज्ञता और आभार की भावना के साथ शब्दों से न्याय नहीं किया जा सकता है। हम सीमाओं पर तैनात उन सैनिकों के परिवारों के भी आभारी हैं।

राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई
राष्ट्रपति कोविंद ने भी दिवाली की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, दीवाली स्‍वच्‍छता का भी उत्‍सव है इसलिए हम प्रदूषण से मुक्‍त, पर्यावरण के अनुकूल और स्‍वच्‍छ दीवाली मनाकर प्रकृति का भी सम्‍मान करें। यह पर्व हमें मानवता की सेवा की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करता है। आइए संकल्‍प करें कि जिस प्रकार एक जलता हुआ दीपक अनेक दीपकों को प्रज्‍ज्‍वलित कर सकता है, उसी प्रकार से हम समाज के निर्धन, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां बांटते हुए आशा एवं समृद्धि का दीप बनें। दीवाली के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मेरी कामना है कि खुशियों और प्रकाश का यह महापर्व, देश के हर घर में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करे।

दिवाली का शुभ मुहूर्त क्या है?
दिवाली पर प्रदोष काल का शुभ मुहूर्त शाम 5.33 से रात 8.12 तक, निषिथ काल का रात 8.08 से रात 10.51 तक, महानिषिथ काल का शुभ मुहूर्त रात 11.39 से 12.32 बजे तक और सिंह लग्न का मुहूर्त रात 12.01 से 2.19 तक है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP