Diwali Special: कंफर्म ट्रेन टिकट के लिए शानदार हैं ये 3 ट्रिक्स

Published : Sep 18, 2024, 07:31 PM IST
Diwali-Special-Confirmed-Train-Ticket-Booking-Tips-on-IRCTC

सार

दिवाली पर घर जाने के लिए कंफर्म ट्रेन टिकट पाने के लिए, जल्दी बुकिंग करें, IRCTC ऐप का उपयोग करें और अपनी जानकारी पहले से सेव करें। UPI या IRCTC ई-वॉलेट से तेज़ भुगतान करें।

दिवाली पर अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए घर जाने की योजना बना रहे हैं? दिवाली पर घर जाने के लिए टिकट बुकिंग कराने वालों को कंफर्म टिकट मिल सके इसके लिए कुछ टिप्स बताए गए हैं। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में।

1) दिवाली को अब बस डेढ़ महीने ही बचे हैं। जो लोग बाहर रहते हैं, वो दिवाली पर अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए अपने घर वापस जाते हैं. ऐसे में त्योहार से डेढ़ महीने पहले ही टिकट बुकिंग करा लेते हैं।

2) कई बार टिकट बुकिंग में देरी हो जाती है. तत्काल टिकट बुक कराना भी मुश्किल होता है. ऐसे में दूसरे राज्यों से अपने घर जाना नामुमकिन सा लगता है. लेकिन अगर आप ये 3 टिप्स फॉलो करते हैं तो आपको कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है. 3) IRCTC ऐप डाउनलोड करें और एक अकाउंट बनाएं. या अगर आपके पास पहले से अकाउंट है तो लॉग इन करें. टिकट बुक करते समय चुने गए रूट, यात्रियों के नाम, उम्र, वांछित बर्थ, ट्रेन नंबर जैसी सभी जानकारी पहले से ही ऐप में सेव करके रखें. 4) इन डिटेल्स को पहले से सेव कर लेने से आपको बार-बार ट्रेन टिकट बुकिंग से जुड़ी जानकारी नहीं डालनी पड़ेगी और आप जल्द टिकट बुक कर पाएंगे. 5) परिवार या दोस्तों के साथ यात्रा करने से पहले, उनके नाम सहित डिटेल्स की एक लिस्ट बना लें. सुनिश्चित करें कि इसमें सभी यात्रियों के नाम, बर्थ जैसी जानकारी शामिल हो. आप आईआरसीटीसी ऐप के प्रोफाइल सेक्शन में यह लिस्ट बना सकते हैं.

6) पैसेंजर लिस्ट बनाकर रखने से आपको टिकट बुक करते समय समय की बचत होगी. आपको हर बार सभी यात्रियों की जानकारी बार-बार भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

7) ऑनलाइन टिकट बुकिंग और पेमेंट के लिए UPI वॉलेट का इस्तेमाल करें. UPI वॉलेट से पेमेंट करना तेज़ और आसान होता है. अगर आप नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट करते हैं, तो आपको लॉग-इन करने, पासवर्ड डालने, OTP का इंतजार करने में समय लगता है।

8) एक और विकल्प है आप आईआरसीटीसी ऐप में ही मौजूद ई-वॉलेट का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं. ई-वॉलेट में पैसे जमा करके ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. इन तरीकों से दिवाली के टिकट बुक करने पर कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग
भारत आने वाले हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप! जानें कब