बेंगलुरु में हैजा फैलने के बाद जागी सरकार, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने दिए क्वालिटी बेस वॉटर सप्लाई के निर्देश

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु वॉटर सप्लाई और नगर के अफसरों को शहर में क्वालिटी बेस्ड बढ़िया पानी सप्लाई करने का निर्देश दिया है।

 

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु हाईटेक सिटी होने के बाद भी साफ पानी के लिए तरस रही है। यहां वॉटर सप्लाई की समस्या से लोगों को रोज दो चार होना पड़ रहा है। मोहल्लों में पीने के पानी के लिए नलों के आगे कतार लगी रहती है।शहर में हैजा के कई मामले सामने आने के बाद अब कर्नाटक सरकार को होश आया है। बेंगलुरु में पानी की समस्या को लेकर काफी दिनों से लोग शिकायत कर रहे थे। ऐसे में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार बेंगलुरु जलापूर्ति और नगरीय अफसरों को शहर में निर्बाध और क्वालिटी बेस्ड पीने का पानी सप्लाई करने का निर्देश दिया है।

डिप्टी सीएम ने बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (BWSSB) के अध्यक्ष और बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) आयुक्त को पत्र लिखकर शहर के लोगों के लिए साफ पेयजल सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। उन्होंने व्यवस्था में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर अुशसनात्मक कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है। इसके अलावा इलाकों में पानी की नियमित जांच करते रहने का भी निर्देश दिया गया है। 

Latest Videos

पढ़ें पानी की कमी के बाद अब मौसम की मार, बेंगलुरु मे लोगों को जीना हुआ मुहाल, जानें पूरा हाल

राज्य भर में पीने के पानी की जांच करें 
प्रदेश में पानी से होने वाली बीमारी को रोकने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए हैं।  डिप्टी सीएम ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी चर्चा की गई है। बारिश के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में पानी की सप्लाई शुद्ध न किए जाने की शिकायतें आई हैं। ऐसे में पूर राज्य में पानी की टेस्टिंग के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

हैजा फैलने के मामले आने पर चेती सरकार
कर्नाटक में सरकार के रवैये को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। यहां बेंगलुरु समेत कई शहरों में पानी की सप्लाई को लेकर समस्या आ रही है। कई इलाकों में तो पानी ही नहीं आता है तो कुछ इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts