केंद्र का संदेश मिलने के बाद DMC के चुनाव की घोषणा टली, केजरीवाल बोले- दिल्ली वाले इनकी जमानत जब्त कराएंगे

DMC Election Latest news : दिल्ली राज्य निर्वाचन आयुक्त (SEC) एसके श्रीवास्तव को आज तीन नगर निगमों के चुनाव की घोषणा करनी थी, लेकिन उन्होंने घोषणा के बजाय कहा- मुझे शाम 4:30 बजे केंद्र सरकार से कुछ संदेश मिला है। लिहाजा, मैं अभी तारीखों की घोषणा करने में समर्थ नहीं हूं। 

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगमों के लिए चुनाव की तारीखें टलने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने मोदी सरकार पर कड़े आरोप लगाए हैं। दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi Cm Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार (Central Government) ls पूछा है कि निर्वाचन आयोग (Election Commission) को चुनाव टालने या उसे रद्द करने का निर्देश केंद्र सरकार कैसे दे सकती है। उन्होंने कहा- मोदीजी- अब इस देश में चुनाव भी नहीं कराए जा सकेंगे। 

सिसौदिया बोले - BJP कर रही लोकतंत्र की हत्या 
केजरीवाल ने ट्वीट किया- क्या केंद्र सरकार किसी चुनाव को टालने या रद्द करने के लिए किसी चुनाव आयोग को निर्देश दे सकती है? किस प्रावधान के तहत ऐसा किया गया? क्या ये दिशानिर्देश चुनाव आयोग पर बाध्यकारी हैं? चुनाव आयोग दबाव में क्यों झुक रहा है? उन्होंने कहा- भाजपा भाग गई। MCD चुनाव टाल दिया, हार मान ली। दिल्ली वाले खूब गुस्‍सा हैं। कह रहे हैं इनकी हिम्मत कि चुनाव ना कराएं? अब इनकी जमानत जब्त कराएंगे। हमारे सर्वे में अभी 272 में से 250 सीट आ रहीं थीं। अब 260 से ज्‍यादा आएंगी। पर चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था। डिप्‍टी सीएम मनी‍ष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक वीडियो जारी कर कहा कि इस तरह से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। गौरतलब है कि आयोग को बुधवार को तीन नगर निगमों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान करना था। लेकिन, उसने कहा कि चुनावों की तारीख कुछ दिनों बाद घोषित की जाएंगी। 


यूक्रेन में फंसी थी पाकिस्तानी छात्रा, भारत ने बचाया तो प्रधानमंत्री मोदी को बोला थैंक्यू, देखें वीडियो

ऐने मौके पर SEC को मिला संदेश  
गौरतलब है कि दिल्ली राज्य निर्वाचन आयुक्त (SEC) एसके श्रीवास्तव को आज तीन नगर निगमों के चुनाव की घोषणा करनी थी, लेकिन उन्होंने घोषणा के बजाय कहा- मुझे शाम 4:30 बजे केंद्र सरकार से कुछ संदेश मिला है। लिहाजा, मैं अभी तारीखों की घोषणा करने में समर्थ नहीं हूं। इससे पहले वे शाम 5 बजे तारीखों का ऐलान करने वाले थे। श्रीवास्‍तव ने कहा, 'हम तारीखों की घोषणा करने वाले थे। लेकिन, अब उन्हें घोषित करने में 5-7 दिन और लगेंगे। 
 

एमसीडी का पुनर्गठन हो सकती है वजह 
दिल्ली राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा- सरकार शायद एमसीडी का पुनर्गठन करना चाहती है। इसके जरिये तीनों नगर निगमों को फिर से एक में मिलाया जा सकता है। संभवत: इसीलिए केंद्र ने चुनाव की घोषणा से पहले आदेश दिए। चुनाव आयुक्त ने कहा- हम उनकी सलाह पर गौर करेंगे। अगर तीनों निगम एक हो जाते हैं तो हमें उसी के अनुसार फैसला करना होगा। 

Election results 2022 : 10 मार्च को सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, एशियानेट हिंदी देगा पल-पल का अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड