यूक्रेन में फंसी थी पाकिस्तानी छात्रा, भारत ने बचाया तो प्रधानमंत्री मोदी को बोला थैंक्यू, देखें वीडियो

Ukraine news : एक पाकिस्तानी छात्रा का वीडियो सामने आया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रही है। आसमा शफीक नाम की यह छात्रा पाकिस्तान की है, लेकिन उसे भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने मदद पहुंचाई और यूक्रेन की राजधानी कीव से सुरक्षित बाहर निकाला। अपनी मदद से खुश छात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है।
 

नई दिल्ली। रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra modi) भारतीयों को निकालने में लगे हैं। मोदी सरकार के 4 मंत्री यूक्रेन से सटे देशों तक गए और छात्रों को निकाला तो 24 मंत्री वापस लौटने वाले छात्रों की अगवानी के लिए भारतीय हवाई अड्‌डों पर डटे रहे। लेकिन सबसे अहम बात ये है कि भारत सरका ने न सिर्फ अपनों, बल्कि अपने पड़ोसियों पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि देशों के भी लोगों को निकलने में मदद की। कई पाकिस्तानी तो भारतीय झंडा पकड़कर यूक्रेन से निकले। इस बीच एक पाकिस्तानी छात्रा का वीडियो सामने आया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रही है। आसमा शफीक नाम की यह छात्रा पाकिस्तान की है, लेकिन उसे भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने मदद पहुंचाई और यूक्रेन की राजधानी कीव से सुरक्षित बाहर निकाला। अपनी मदद से खुश छात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है।

बहुत ही कठिन परिस्थिति में फंसी थी 

Latest Videos


आसमा ने कहा- मैं कीव के भारतीय दूतावास को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं बहुत ही कठिन परिस्थिति में फंस गई थी। वीडियो में आसमा कह रही हैं कि उन्होंने (भारतीय अधिकारियों ने) मेरी मदद की, मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देना चाहती हूं, क्योंकि उन्होंने मेरा सपोर्ट किया। उम्मीद है कि भारतीय दूतावास की वजह से मैं सकुशल अपने घर पहुंच जाऊंगी। 

यह भी पढ़ें दूसरे देशों ने यूक्रेन से नागरिकों को निकालने में खड़े किए हाथ, भारत छात्रों के साथ जानवरों तक को निकाल लाया

 

अब तक 80 से अधिक उड़ानें ला चुकी हैं छात्रों को 
यूक्रेन में फंसे छात्रों को निकालने के लिए भारत सरकार तकरीबन 80 उड़ानें लगा चुकी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सुमी में फंसे भारतीय छात्रों को निकल लिया गया है, सभी छात्र पोल्टावा के रास्ते में हैं, जहां से वह पश्चिमी यूक्रेन के लिए ट्रेनों में सवार होंगे। गौरतलब है कि सुमी में फंसे छात्रों को निकालने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन और रूस से बात की थी, जिसके बाद छात्रों के लिए बस का इंतजाम किया गया था।

यह भी पढ़ें यह भी पढ़ें-'ऑपरेशन गंगा' ने भारतीयों सहित बांग्लादेशी छात्रों को भी यूक्रेन से निकाला,शेख हसीना बोलीं-'थैंक्यू मोदी'

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार