
नेशनल डेस्क। डीएमके ने लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर कमर कस ली है। मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनाव प्रचार के नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। ऐसे में अब डीएमके के एक अनोखा तरीका वायरल हो गया है। लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर कैंपेनिंग कहा जा रहा है कि पीएम मोदी को चुनना या फिर चिकन-मटन। यह कैंपेन काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा पीएम मोदी को फिर बुलाओगे तो चिकन-मटन बंद हो जाएगा।
पहले ही चरण में तमिलनाडु के 39 सीटों पर चुनाव
लोक सभा चुनाव को लेकर तमिलनाडु में भी तैयारियां चल रही हैं। डीएमके के नेता और कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। तमिलनाडु में 2024 के लोकसभा चुनाव शुरुआती दिनों में ही पूर्ण होने वाले हैं। प्रदेश की सभी 39 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। एक ही चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। इससे पहले 2019 में भी तमिलनाडु में सभी सीटों पर पहले चरण में ही चुनाव संपन्न कराया गया था।
पढ़ें वीवीपैट स्लिप्स वैरिफिकेशन और काउंटिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को नोटिस, ये है मामला
मोदी फिर आए तो दाल-चावल ही मिलेगा, मटन चिकन नहीं मिलेगा
डीएमके के चुनाव प्रचार के दौरान यहां नेताओं का पब्लिक को रिझाने के लिए अनोखा तरीका वायरल हो रहा है। वीडियो में जनतो को अजीबोगरीब लालच दिया जा रहा है। वीडियो में एक चुनाव प्रचार के दौरान डीएमके के नेता कह रहे हैं किए अबकी बार फिर मोदी आ गए तो पांच साल दाल-चावल ही खाते रहना। मटन-मुर्गा सब पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। मीट-मुर्गा के लिए तरसना पड़स जाएगा।
देखें वीडियो
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.