डॉक्टर गाली गलौज और हिंसा करने वाले मरीजों के इलाज से इंकार कर सकते हैं। इसी के साथ वह दवा कंपनियों से कोई भी गिफ्ट या फ्री यात्रा सुविधा नहीं प्राप्त कर सकेंगे।
डॉक्टरों से गाली-गलौज और मारपीट करना अब और भी भारी पड़ सकता है। मरीजों या तीमारदारों के द्वारा ऐसा किए जाने पर डॉक्टर मरीज के इलाज से इंकार कर सकते हैं। इसी के साथ अब डॉक्टर दवा कंपनियों से कोई गिफ्ट, यात्रा सुविधा नहीं प्राप्त कर सकेंगे। ये नए नियम मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया यानी एमसीआई के मेडिकल एथिक्स कोड 2022 की जगह लेंगे। इसके तहत डॉक्टरों को अधिकार होगा कि वह अनियंत्रित और हिंसक मरीजों का इलाज करने से इंकार कर सकते हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है जिससे डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा रोकी जा सके।