
‘एक भी घुसपैठिया मिला ’ गडकरी के जवाब पर संसद में लगे ठहाके
संसद में हल्का-फुल्का पल देखने को मिला जब TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मकर द्वार पर घुसपैठियों को लेकर सवाल किया।गडकरी ने इस सवाल का ऐसा मजेदार जवाब दिया कि सदन में हंसी के ठहाके गूंज उठे।संसद में यह छोटा-सा इंटरैक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जनता इस हल्के-फुल्के पल को देखकर खुश भी है और हंस भी रही है।