No Sorry: कुत्ते के हमले की शिकार महिला को मालकिन ने जड़ा थप्पड़-Watch Video

Published : Nov 27, 2025, 03:02 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

सार

राजकोट में एक पालतू कुत्ते ने महिला को काटा। मदद या माफी के बजाय, कुत्ते की मालकिन ने पीड़िता को ही थप्पड़ मार दिया। घटना का CCTV वीडियो वायरल होने पर लोगों ने मालकिन के बर्ताव पर गुस्सा जताया।

गुजरात के राजकोट में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जहां एक पालतू कुत्ते ने एक महिला पर हमला कर उसे काट लिया। इस दौरान, मदद करने या माफी मांगने के बजाय, कुत्ते की मालकिन ने उस महिला पर ही हमला कर दिया। यह घटना बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद कई लोग महिला के इस बर्ताव पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

माफी मांगने के बजाय, कुत्ते के हमले की शिकार महिला को ही पीटा

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक कुत्ते को पकड़कर सीढ़ियों से ऊपर आ रहा है। तभी सीढ़ियों के बगल से आ रही एक दूसरी महिला पर कुत्ते ने हमला कर दिया। युवक कुत्ते को काबू करने की कोशिश करता है। उसी समय, वहां मौजूद कुत्ते की मालकिन, कुत्ते के हमले की शिकार महिला को थप्पड़ मार देती है। वीडियो देखने वाले लोग कुत्ते की मालकिन के इस बर्ताव पर बहुत गुस्सा हैं। यह घटना राजकोट के कोठारिया इलाके में रोलेक्स रोड पर मौजूद सुरभि पॉसिबल फ्लैट में हुई।

गुजरात के राजकोट में हुई घटना

@NCMIndiaa नाम के एक्स अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है कि कुत्तों के मालिक अपने पालतू कुत्तों से भी ज़्यादा क्रूर होते हैं। गुजरात के राजकोट के कोठारिया इलाके में रोलेक्स रोड पर सुरभि पॉसिबल फ्लैट्स की रहने वाली किरण वाघेला पर कुत्ते ने हमला किया। इस दौरान कुत्ते की मालकिन पायल गोस्वामी ने उन पर हमला कर दिया। जब महिला लिफ्ट का इंतजार कर रही थी, तब कुत्ते ने उन्हें काट लिया। लेकिन इस डॉग गैंग के सदस्यों का तर्क यह है कि अगर कुत्ता आपको काटता है, तो यह आपकी गलती है और इसके लिए आपको थप्पड़ पड़ना चाहिए। उन्होंने राजकोट पुलिस को भी वीडियो टैग करते हुए सवाल किया है, 'प्रिय @CP_RajkotCity, क्या आप इस कुत्ता प्रेमी महिला को गिरफ्तार करेंगे या कुत्ते के काटने के बाद मालकिन से थप्पड़ खाने वाली पीड़िता को ही सजा देंगे?'

वीडियो वायरल: कुत्ते की मालकिन के बर्ताव पर फूटा गुस्सा

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग महिला के बर्ताव पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि कुत्ते के हमले से ज्यादा भयानक महिला का बर्ताव है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'जब किसी का कुत्ता किसी पर हमला करता है, तो माफी मांगने के बजाय, यहां मालकिन पीड़ित को ही थप्पड़ मार रही है। यह कैसी मानसिकता है? यह एक अमानवीय घटना है।' एक और ने लिखा, 'यह घटना इस बात का सबूत है कि कुछ नालायक लोगों को पालतू जानवर नहीं रखने चाहिए।' एक यूजर ने कमेंट किया कि कुत्ते के मालिकों को जिम्मेदारी से पेश आना चाहिए। उन्होंने हमला करने वाली महिला को गिरफ्तार करने और उसके द्वारा दी गई मानसिक और शारीरिक पीड़ा के लिए मुआवजा देने की मांग की है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दर्दनाक हादसाः 200 फीट गहरी खाई में गिरी शादी की कार, दूल्हे समेत 3 की स्पॉट पर मौत
भारत-रूस शिखर सम्मेलन: PM मोदी के साथ राष्ट्रपति भवन में पुतिन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर