हरियाणा में नवजात का शव उठाकर ले जा रहा था कुत्ता, शोर मचने पर छोड़ कर भागा, जांच के आदेश

Published : Jun 30, 2025, 12:01 AM ISTUpdated : Jun 30, 2025, 12:06 AM IST
नवजात को मुंह में दबाकर ले जा रहा था कुत्ता

सार

Haryana News: हरियाणा के दादरी में एक कुत्ता नवजात के शव को मुंह में लेकर जा रहा था। स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो कुत्ता शव छोड़कर भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कुत्ता नवजात शिशु के शव को अपने मुंह में दबाकर ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि नवजात की उम्र महज दो से तीन दिन की रही होगी। जब स्थानीय लोगों ने जब ये देखा तो उन्होंने तुरंत शोर मचाया। शोर सुनते ही कुत्ता शव को छोड़कर वहां से भाग गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

क्या है पूरा मामला?

हरियाणा के चरखी दादरी जिले के एक गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव में एक आवारा कुत्ता नवजात के शव को अपने मुंह में दबाकर ले जा रहा था। यह देखकर एक बुजुर्ग ने शोर मचाया तो कुत्ता शव को छोड़कर वहां से भाग गया।

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नवजात के शव को अपने कब्जे में लिया। शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि किसी ने नवजात को खेत में फेंक दिया था, जहां से कुत्ता उसे उठाकर ले जा रहा था।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! 6 जुलाई को बंद रहेंगे सारे स्कूल, कॉलेज और बैंक, जानें क्या है वजह?

बच्चे के शरीर पर खरोंच के निशान

पुलिस ने बताया कि नवजात की उम्र करीब दो से तीन दिन की लगती है और उसके शरीर पर खरोंच के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत की असली वजह पता चल सके। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि यह बच्चा कौन था और उसे वहां क्यों फेंका गया।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना