
Public Holiday: जून खत्म हो गया है और अब जुलाई की शुरुआत होने वाली है। बच्चों की गर्मी की छुट्टियां भी अब खत्म होने लगी हैं। ऐसे में बच्चों को फिर से छुट्टियों का इंतजार रहता है ताकि वे आराम से खेल सकें और मस्ती कर सकें। अगर आप जुलाई में छुट्टी का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। जुलाई के महीने में एक दिन की सार्वजनिक छुट्टी मिलने वाली है। इस दिन स्कूल, कॉलेज और बैंक सभी बंद रहेंगे, जिससे लोगों को आराम करने और अपने कामों के लिए समय निकालने का मौका मिलेगा।
इस साल मुहर्रम का पवित्र अवसर 6 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा। मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है। मुहर्रम की दसवीं तारीख को पैगंबर ते नवासे और उनके खानदान के लोग शहीद हुए थे। मुहर्रम के महाने में मुसलमान हुसैन की शहादत का शोक मनाते हैं। इस साल भारत में मुहर्रम की तारीख 6 या 7 जुलाई 2025 हो सकती है। यह तारीख चांद के दिखाई देने पर निर्भर करेगी। अगर 5 जुलाई की रात चांद नजर आता है, तो मुहर्रम की छुट्टी 6 जुलाई को होगी, और अगर चांद नहीं दिखता है, तो छुट्टी 7 जुलाई को मनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Telangana Horror: कलयुगी बेटे ने मां को जिंदा जलाया, पैसों के लिए की घिनौनी हरकत
मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना होता है और इसे मुसलमानों के लिए बहुत पवित्र माना जाता है। 6 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे, क्योंकि यह एक सार्वजनिक छुट्टी है। इसके अलावा, हर राज्य अपने हिसाब से बच्चों को कुछ और छुट्टियां भी देता है, जो अलग-अलग हो सकती हैं।