
नई दिल्ली. नए ट्रैफिक एक्ट के बाद से दिल्ली समेत तमाम राज्यों में नियमों की अनदेखी करने पर भारी भरकम जुर्माना बसूला जा रहा है। नए ट्रैफिक नियमों को लेकर तरह तरह की खबरें और जोक्स भी वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक कुत्ते की तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कुत्ता हेलमेट पहने नजर आ रहा है।
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है। इसमें कुत्ता बाइक पर सवार है और हेलमेट पहने नजर आ रहा है। यही सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है।
'अगले अभियान के लिए इस कुत्ते को चुने पुलिस'
इस कुत्ते की तस्वीर पर रिएक्शन्स की बाढ़ सी आ गई है। कुछ लोगों का मानना है कि दिल्ली पुलिस के कड़े नियमों के चलते केवल इंसानों में नहीं बल्कि जानवरों में भी डर बैठ गया है। एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली पुलिस को अपने अगले अभियान के लिए इसे ही चुनना चाहिए।
एक यूजर ने लिखा- मेरा पसंदीदा कुत्ता
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.