फुटबॉल मैच देखने पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप ने किया कुछ ऐसा कि सोशल मी़डिया पर हो गया वायरल, जानें क्या है पूरा मामला?

Published : Jul 14, 2025, 10:04 AM IST
Donald Trump

सार

Donald Trump Viral Video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को अपनी पत्नी मेलानिया के साथ न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप फाइनल देखने पहुंचे। इस दौरान कुछ खास पल कैमरे में कैद हो गया। 

Donald Trump Viral Video: डोनाल्ड ट्रंप, जो हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा चुने गए हैं वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रविवार को वे अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

राष्ट्रगान के दौरान कैमरे ने जब ट्रंप को दिखाया तो उन्होंने अमेरिकी झंडे स्टार्स एंड स्ट्राइप्स को सैल्यूट किया। ये नजारा देखते ही स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक तालियां बजाने लगे और जोर-जोर से हूटिंग करने लगे। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

ट्रंप के अलावा ये हस्तियां थीं मौजूद

ट्रंप के साथ स्टेडियम में उनकी पत्नी मेलानिया के अलावा ट्रंप प्रशासन की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं, जिनमें अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी, क्रिस्टी नोएम और मशहूर खिलाड़ी टॉम ब्रैडी भी शामिल थे।बता दें कि एक साल पहले ट्रंप पर चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था। हमले में एक गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई थी। उस हादसे को ट्रंप अब भी नहीं भूले हैं लेकिन राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम था, जहां उन्होंने खुलकर इंजॉय करते हुए नजर आए।

 

 

खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए नजर आए ट्रंप

मैच के बाद ट्रंप ने मैदान में जाकर विजेता टीम को ट्रॉफी भी सौंपी और खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए नजर आए। स्टेडियम में ट्रंप की मौजूदगी ने दर्शकों का जोश दोगुना कर दिया इस खास पल को लोगों ने कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष से लौट रहे शुभांशु शुक्ला का भावुक संदेश, बोले- सारे जहां से अच्छा भारत

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

BJP अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे नितिन नबीन, 20 जनवरी को बनेंगे पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट
PHOTOS: पीएम मोदी ने UAE के राष्ट्रपति को दिए खास पारंपरिक तोहफे, जानें क्या-क्या?