
Heavy Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज यानी 14 जुलाई को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
उत्तर प्रदेश में भी मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने राज्य के 15 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इनमें सहारनपुर, बिजनौर, मोरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बस्ती, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली और मऊ जैसे जिले शामिल हैं। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
पश्चिमी भारत की बात करें तो पंजाब और हरियाणा में आज भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में 14 से 15 जुलाई के बीच मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष से लौट रहे शुभांशु शुक्ला का भावुक संदेश, बोले- सारे जहां से अच्छा भारत
पहाड़ी राज्यों में कई दिनों से मौसम अपना रौद्र रुप दिखा रहा है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते पहले से ही जान-माल का नुकसान हो चुका है। ऐसे में मौसम विभाग ने 14 से 17 जुलाई तक के लिए हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में 14 से 19 जुलाई के बीच भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश का अनुमान जताया गया है। इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। प्रशासन और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। खासतौर पर निचले इलाकों में जलभराव और भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.