दिल्ली-NCR में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में बरसेंगे बादल, देखें IMD का अपडेट

Published : Jul 14, 2025, 07:21 AM IST
weather alert Explained

सार

Heavy Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने आज यानी कि 14 जुलाई को भी राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है।

Heavy Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज यानी 14 जुलाई को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

आज कई जिलों में भारी बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में भी मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने राज्य के 15 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इनमें सहारनपुर, बिजनौर, मोरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बस्ती, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली और मऊ जैसे जिले शामिल हैं। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी भारी बारिश का अलर्ट

पश्चिमी भारत की बात करें तो पंजाब और हरियाणा में आज भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में 14 से 15 जुलाई के बीच मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष से लौट रहे शुभांशु शुक्ला का भावुक संदेश, बोले- सारे जहां से अच्छा भारत

हिमाचल और उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट

पहाड़ी राज्यों में कई दिनों से मौसम अपना रौद्र रुप दिखा रहा है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते पहले से ही जान-माल का नुकसान हो चुका है। ऐसे में मौसम विभाग ने 14 से 17 जुलाई तक के लिए हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

14 से 19 जुलाई के बीच भारी बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में 14 से 19 जुलाई के बीच भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश का अनुमान जताया गया है। इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। प्रशासन और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। खासतौर पर निचले इलाकों में जलभराव और भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें