
Aniruddhacharya Viral Video: वृंदावन की गलियों में हाल ही में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। दरअसल, वहां एक ऐसा शख्स घूमता नजर आया जो बिल्कुल मशहूर कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य जैसा दिख रहा था। उसकी शक्ल-सूरत, कपड़े और चाल-ढाल देखकर लोगों को यही लगा कि खुद स्वामी अनिरुद्धाचार्य वृंदावन की गलीयों में घूम रहे हैं। लेकिन जब पास जाकर ध्यान से देखा गया, तो पता चला कि वह कोई और है, जो बस हूबहू स्वामी अनिरुद्धाचार्य जैसा नजर आता है।
इस शख्स का चेहरा और शरीर की बनावट इतनी मिलती-जुलती है कि किसी को भी धोखा हो सकता है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स भगवा कपड़ों में ठीक स्वामी अनिरुद्धाचार्य जैसी चाल-ढाल और भक्ति भाव के साथ वृंदावन की गलियों में घूमता नजर आ रहा है। उसकी हर अदा और हाव-भाव इतने मिलते-जुलते हैं कि लोगों को लगा ये अनिरुद्धाचार्य जी ही हैं।
लोगों ने उसे देखते ही कहना शुरू कर दिया कि यह तो स्वामी अनिरुद्धाचार्य का हमशक्ल है। वीडियो में शख्स का पहनावा, चेहरा और चलने का तरीका इतना समान है कि लोग धोखा खा बैठे। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @nagarpalika.memes नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक हजारों लोग इसे देख और लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा, "लगता है गुरु जी का भी डुप्लीकेट आ गया। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ये तो बिल्कुल सेम टू सेम है।
यह भी पढ़ें: Bank Holidays Next Week: अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक! जानें क्या है वजह?
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.