Indian Railways: ट्रेन के सभी यात्री डिब्बों में लगेंगे CCTV, बढ़ेगी यात्रियों की सुरक्षा

Vivek Kumar   | ANI
Published : Jul 13, 2025, 08:48 PM IST
Railway Ministry to install CCTV cameras in trains (Photo/MoR)

सार

रेलवे ने सभी यात्री डिब्बों में CCTV कैमरे लगाने का फैसला किया है। यह कदम यात्री सुरक्षा बढ़ाने और आपराधिक घटनाओं को कम करने के लिए उठाया गया है। रेल मंत्री ने 74,000 डिब्बों में कैमरे लगाने को मंजूरी दी है।

Indian Railways: रेल मंत्रालय ने ट्रेन के सभी यात्री डिब्बों में CCTV कैमरे लगाने का फैसला किया है। रेलवे ने कहा कि इस कदम से यात्रियों की सुरक्षा में काफी सुधार होगा। बदमाश और संगठित गिरोह भोले-भाले यात्रियों का फायदा उठाते हैं। कैमरों से ऐसी घटनाओं में काफी कमी आएगी। यात्रियों की निजता बनाए रखने के लिए, दरवाजों के पास सामान्य आवाजाही वाले क्षेत्र में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा-सभी 74,000 डिब्बों में लगाएं CCTV कैमरे

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने शनिवार को हुई बैठक में रेलवे बोर्ड के सीनियर अधिकारियों के साथ लोकोमोटिव और डिब्बों में CCTV कैमरों की स्थापना की प्रगति की समीक्षा की। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उत्तर रेलवे के लोको इंजन और डिब्बों में सफल टेस्ट किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने सभी 74,000 डिब्बों और 15,000 लोको में CCTV कैमरे लगाने की हरी झंडी दे दी।

प्रत्येक रेलवे डिब्बे में 4 डोम प्रकार के CCTV कैमरे लगाए जाएंगे

ट्रेन के डिब्बे के प्रत्येक प्रवेश द्वार पर 2 और प्रत्येक लोकोमोटिव में 6 CCTV कैमरे होंगे। इसमें लोकोमोटिव के आगे, पीछे और दोनों तरफ 1-1 कैमरा शामिल होगा। एक लोको के प्रत्येक कैब (आगे और पीछे) में 1 डोम CCTV कैमरा और 2 डेस्क पर लगे माइक्रोफोन लगाए जाएंगे। रेल मंत्री ने रेलवे अधिकारियों से यह तय करने को कहा कि 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से चलने वाली ट्रेनों और कम रोशनी की स्थिति में भी उच्च गुणवत्ता वाली फुटेज उपलब्ध होनी चाहिए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो संकट: CEO के माफीनामा वीडियो में ऐसा क्या था जो भड़क गए यूजर्स?
Bomb Threat: हैदराबाद एयरपोर्ट पर 2 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बम की धमकी