Bank Holidays Next Week: अगर आप बैंक का कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए। देशभर के कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में बैंक जाने से पहले अपने राज्य की बैंक छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।
Bank Holidays Next Week: अगर आप 14 से 20 जुलाई 2025 के बीच बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। इस हफ्ते कई राज्यों में स्थानीय त्योहारों और आयोजनों की वजह से अलग-अलग दिनों पर बैंक बंद रहेंगे। उत्तराखंड, मेघालय और त्रिपुरा जैसे राज्यों में इन छुट्टियों का असर पड़ेगा। इसलिए बैंक जाने से पहले यह जरूर देख लें कि आपके राज्य में किस दिन बैंक बंद रहेगा ताकि आपको किसी तरह की परेशानी न हो।
इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
अगर आप जुलाई के बीच में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले यह जान लेना जरूरी है कि 13 से 20 जुलाई के बीच कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 14 जुलाई को मेघालय में बेह दीनखलाम त्योहार के चलते बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 16 जुलाई को उत्तराखंड में हरेला पर्व मनाया जाएगा, जिसकी वजह से वहां बैंक नहीं खुलेंगे।
17 जुलाई को मेघालय में एक और दिन छुट्टी रहेगी। यह दिन स्वतंत्रता सेनानी यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है। 19 जुलाई को त्रिपुरा में केर पूडा पूजा के कारण बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। 20 जुलाई को रविवार है जिसके कारण पूरे देश के बैंकों में छुट्टी होगी।
यह भी पढ़ें: Air India Plane Crash report: क्या पायलट ने जानबूझकर बंद किया था ईंधन? एक्सपर्ट्स का शॉकिंग दावा
ऑनलाइन शुरु रहेगी सेवा
अक्सर ऐसा होता है कि बैंक की छुट्टी की वजह से जरूरी काम रुक जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं है, क्योंकि ज्यादातर बैंकिंग सेवाएं ऑनलाइन हो गई हैं। छुट्टी के दिन भले ही बैंक की शाखाएं बंद रहती हों लेकिन इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई जैसी सुविधाएं पहले की तरह चालू रहती हैं। अगर आप बैंक से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं, तो पहले अपने राज्य की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें ताकि समय पर काम निपट सके और कोई परेशानी न हो।
