भारत आए डोनाल्ड ट्रम्प; नाराज अमेरिकी बोले अब वापस मत आना तो भारतीयों ने कहा गो बैक

वहीं भारतीय यूजर्स अहमदाबाद में झुग्गियों को छुपाने के लिए बनाई गई दीवार को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वे मोदी पर तंज कसते हुए इसे गुजरात का विकास मॉडल बता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2020 12:59 PM IST / Updated: Feb 24 2020, 06:36 PM IST

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ भारत दौरे पर हैं। ट्रम्प के दो दिवसीय दौरे की दुनिया भर नजर में चर्चा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ट्रम्प का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने साबरमती आश्रम जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद में मिले भव्य स्वागत के बाद आगरा में ताजमहल घूमने गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर ट्रम्प को वापस भेजने की बातें हो रही हैं। दरअसल ट्विटर पर हैश टैग गो बैक ट्रम्प चल रहा है। इस हैशटैग के साथ लोग ट्रम्प के वापस अमेरिका न लौटने को कह रहे हैं।   

सोशल मीडिया यूजर्स ट्रम्प को घेरते हुए उनकी यात्रा पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। तो वहीं ट्रोलर्स अपने ही मजे में डूबे मोदी और ट्रम्प की दोस्ती पर मीम्स बना रहे हैं। ट्विटर पर #GoBackTrump ट्रेंड कर रहा है, इसके साथ 80.4 हजार ट्वीट्स, रीट्वीट किए जा चुके हैं।

जबकि कुछ अमेरिकन भी ट्रम्प को नसीहत दे रहे हैं कि, अब आप मेलानिया समेत भारत में ही रहना और लौटकर मत आना।

 

वहीं भारतीय यूजर्स अहमदाबाद में झुग्गियों को छुपाने के लिए बनाई गई दीवार को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वे मोदी पर तंज कसते हुए इसे गुजरात का विकास मॉडल बता रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि ट्रम्प ने अमेरिका में अपनी राजनीति चमकाने के लिए भारत से करोड़ों खर्च करवा लिए हैं। 

दरअसल ट्रम्प के लिए अहमदाबाद में तैयारियां की गई जिसके लिए झुग्गी-झोपड़ियों को ढंक दिया गया। नाले के आस-पास मोंगरे के फूल लगाए गए थे। वहीं एक सड़क किनारे नई दीवार चुन दी गई और पीछे बदलहाली में पड़े इलाके को ढांक दिया गया था। इस दीवार को लेकर लोग मजाक उड़ा रहे हैं।

गुजरात ग्रेट वॉल कहकर लोग इस पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।  

Share this article
click me!