टिकटॉक के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैम्पेन चला रहे डोनाल्ड ट्रम्प, टैगलाइन लिखी- ऐप आपकी जासूसी कर रहा

भारत के बाद अब अमेरिका चीन के खिलाफ एक और कड़ा कदम उठा सकता है। माना जा रहा है कि जल्द ही अमेरिका टिकटॉक पर बैन का फैसला लगा सकता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐप के खिलाफ कैम्पेन भी शुरू कर दिया है। 

वॉशिंगटन. भारत के बाद अब अमेरिका चीन के खिलाफ एक और कड़ा कदम उठा सकता है। माना जा रहा है कि जल्द ही अमेरिका टिकटॉक पर बैन का फैसला लगा सकता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐप के खिलाफ कैम्पेन भी शुरू कर दिया है। उन्होंने इसमें कहा जा रहा है कि चीन का यह ऐप अमेरिकी नागरिकों की जासूसी कर रहा है। इससे पहले ट्रम्प प्रशासन टिकटॉक पर बैन के बारे में विचार कर रहा है। 

इससे पहले भारत ने टिकटॉक समेत चीन की 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था। सरकार ने इसके पीछे सुरक्षा कारणों को वजह बताया था। इस फैसले के बाद अमेरिकी एनएसए रॉबर्ट ओ ब्रायन और विदेश मंत्री माइक पोम्पियों ने भारत के इस कदम की तारीफ की थी। 

Latest Videos

क्या कहा ट्रम्प ने?
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टर टेलर लॉरेंज ने ट्रम्प के एंटी टिकटॉक कैम्पेन के बारे में जानकारी शेयर की। ट्रम्प ने कैम्पेन की टैगलाइन में लिखा, टिकटॉक आपकी जासूसी कर रहा है।

कैम्पेन की आड़ में चंदा मांग रहे
ट्रम्प ने कैम्पेन की जिस लिंक को शेयर किया, उसपर क्लिक करने पर एक सर्वे मिलता है। इसमें पूछा गया कि आपको लगता है कि ट्रम्प को अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगा देना चाहिए। इसमें यूजर्स से यह गुजारिश की गई है कि ट्रम्प के इलेक्शन कैम्पेन के लिए डोनेशन यानी चंदा दें।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल